Priyansh Arya Smashes 52-Ball Century in DPL 2025 with 9 Sixes: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार का दिन पूरी तरह से प्रियांश आर्य के नाम रहा। पिछले सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचाकर IPL का टिकट पाने वाले इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मंच का खिलाड़ी है। आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए खेलते हुए प्रियांश ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में शतक ठोक डाला और दर्शकों को IPL के दिनों की याद दिला दी।
पिछले साल DPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। IPL 2024 में उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 475 रन बनाकर तहलका मचा दिया था। इस बार DPL 2025 में शुरुआती तीन पारियों में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने पूरी लय में लौटते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
शुरुआत में संभलकर, फिर खुलकर खेला
मैच की शुरुआत में प्रियांश आर्य ने पहले गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला, लेकिन दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। शुरुआती कुछ ओवर में उन्होंने संयम दिखाया और फिर अपने अंदाज में गियर बदल दिया।
उनकी साझेदारी करण गर्ग के साथ अच्छी चल रही थी, लेकिन करण 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रियांश ने अकेले मोर्चा संभाला और पेसर्स व स्पिनर्स दोनों के खिलाफ अटैकिंग मोड में नजर आए। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि स्पिनरों के खिलाफ 26 गेंदों में 51 रन जुटाए।
छक्कों की बरसात
प्रियांश आर्य के शतक की सबसे खास बात रही उनके छक्के। उन्होंने अपनी पारी में कुल 9 छक्के जड़े, जो मैदान में मौजूद दर्शकों के लिए किसी रोमांचक शो से कम नहीं थे। हर बार जब गेंद हवा में जाती, दर्शकों के चेहरों पर उत्साह साफ झलकता था। इसके अलावा उन्होंने कई शानदार चौके भी लगाए, जिनमें टाइमिंग और क्लीन हिटिंग दोनों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।
IPL मोड में प्रियांश
यह पारी इस बात का सबूत थी कि प्रियांश आर्य केवल DPL में ही नहीं, बल्कि बड़े टूर्नामेंट्स में भी लगातार प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। IPL 2024 में उनका आत्मविश्वास और बड़ी टीमों के खिलाफ खेला गया क्रिकेट इस पारी में साफ नजर आ रहा था। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए सही गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा, जो आधुनिक T20 बल्लेबाजी की पहचान है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

