गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई रविवार को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिस के चलते इस मैच को रिर्जव डे पर टालना पड़ा। अब ऐसे में 29 मई को शाम 07:30 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा। हांलाकि मौसम विभाग ने इस दिन भी बारिस होने की उम्मीद जताई है। इसके अलवा चेन्नई के कप्ताना धोनी के लिहाज से भी एक खबर आ रही है कि ये उनका आखिरी आईपीएल का मैच हो सकता है।

बारिश का धोनी से खास नाता

नॉकआउट मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी का खास नाता है। यदि आपको याद है तो 10 साल पहले साल 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मकुाबला होना था। लेकिन इस मैच से पहले बारिश आ चुकी थी। ऐसे में काफी लंबे समय तक ये मैच शुरु नहीं हो पाया था। बाद में ये मुकाबला 20-20 ओवर का हुआ। उस वक्त टीम इंडिया की कमान मौजूदा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में ही थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 129 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को इंग्लैंड की जीत साफ-साफ नजर आ रही थी। मैच के आखिरी तीन ओवर यानी 18 गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। इस दौरान महंगे साबित हुए ईशांत शर्मा को धोनी ने गेंद दी। इस ओवर में ईशांत ने लगातार दो छक्के खाने के बाद इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और रवि बोपारा को आउट कर दिया। इसके बाद अखिरी ओवर में धोनी ने रिस्क लेते हुए अश्विन को गेंद सौंप दी। धोनी की कमाल की फील्ड प्लेसमेंट की बदौलत भारतीय टीम ने ये मुकाबला 5 रन से जीत लिया और चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।

इसके अलावा भी इतिहास उठाकर देखें तो धोनी ने कई मैच बारिस के बाद अपने नाम किए हैं। ऐसे में सीएसके फैंस एक बार फिर से सोमवार को होने वाले मुकाबले में धोनी को ऐसा ही कुछ करते हुए देखना चाहते हैं।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version