भारत के लिए एचएस प्रणय ने इतिहास रच दिया है। रविवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन प्रतियोगिता में एचएस प्रणय ने टक्कर के मुकाबले में फाइनल मैच के दौरान चीन के होंग येंग को हराकर छह साल के बाद इस खिताब के भारत के नाम किया है। इस मैच में भारतीय तीस साल के खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाड़ी को 21-1, 31-21 और 21-18 के अंतर से जीत दर्ज की। इससे पहले भी प्रणय ने साल 2022 में थॉमस कप के दौरान भारत की ऐतिहासिक जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी और इस बार केरल का ये खिलाड़ी मलिशिया मास्टर्स के फाइनल को अपने नाम कर भारत के छह साल के सूखे को खत्म करने में सफल रहा।
प्रणय की ये जीत उनके लिए एक खास व्यक्तिगत उपलब्धि तो है ही लेकिन ये भारत के लिहाज से भी शानदार प्रदर्शन है। बता दें, प्रणय बीते समय में कई प्रकार की चोट से जूझ रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने साल 2021 से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। बीते कुछ सालों में बैडमिंटन के लिहाज से प्रणय ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।
.@PRANNOYHSPRI wins #MalaysiaMasters2023 🏸
The #TOPSchemeAthlete defeats 🇨🇳’s H Weng 21-19, 13-21 & 21-18 in this BWF 500 event.
With this, he scripts history to become the only 🇮🇳 Men’s Singles Champion to win #MalaysiaMasters 🥳
Heartiest congratulations champion👏🥳 pic.twitter.com/kKTFyr5X53
— SAI Media (@Media_SAI) May 28, 2023
इसी कड़ी में बीते रविवार को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय को उनकी कड़ी मेहतन का ही फल मिला। जब उन्होंने चीन के 23 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम किया। इसके अलावा इस हफ्ते प्रणय ने दुनिया के पांचवे नंबर के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन, ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग और जापान के केंटा निशिमोटो को भी हराया था।