वैसे तो दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों धरना प्रदर्शन खत्म हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके पहलवान अब ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों से पहलवाने व दिल्ली पुलिस के फोटो व वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में कई लोगों के दिल्ली पुलिस का ये रवैया सही नहीं लग रहा है। इसी कड़ी में भाला फैंक स्टार खिलाड़ी व गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुझे दुख हो रहा है- नीरज चोपड़ा
पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनको हिरासत में लेने के लिए उन्हें जबरन घसीटा गया। इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। अब इन सब के बाद नीरज चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए अपनी बात को रखा है। उन्होंने लिखा कि, “मुझे दुख हो रहा है। इसके लिए कुछ और तरीका भी हो सकता है।”
यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है | There has to be a better way to deal with this. https://t.co/M2gzso4qjX
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 28, 2023
क्या है मामला?
दरअसल, भारत में टॉप के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर योन शोषण का आरोप लगाए हैं। इसके बाद पहलवानों ने दिल्ली में के जंतर-मंतर पर बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन भी किया। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की हैं। ये एफआईआर पॉक्टो एक्ट के तहत दर्ज हुई हैं। लेकिन अब भी पहलवान जल्द से जल्द बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। लेकिन दूसरी तरफ बृजभूषण अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं।