Saturday, July 12

2023, GT vs CSK Final Match Dream 11 Team: आईपीएल 2023 का सीजन अपने समापन की ओर है। गुजरात टाइटंस ने क्वॉलीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया है। इसके बाद अब रविवार 28 मई 2023 को वो चेन्नई सुपर किंग्स से इस साल का फाइनल मुकाबला खेलेगी। गुजरात और चेन्नई इन दोनों ही टीमों ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूद हैं। इस मैच में एक तरफ जहां कूल माइंड वाले धोनी चेन्नई को जीताने की कोशिश करेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ यंग पांड्या भी आसानी से मैच को चेन्नई की झोली में नहीं जाने देंगे। कुल मिलाकर ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम बताने जा रहे हैं। ये ड्रीम इलेवन टीम एक शानदार रिसर्च व खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई है। अगर आप इस टीम को ड्रीम इलेवन में लगाएंगे तो आप भी मालामाल हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस शानदार टीम के बारे में।

पिच रिपोर्ट 

ड्रीम इलेवन में शानदार टीम बनाने से पहले आपको जिस मैदान में मैच खेला जा रहा है उसकी पिच रिपोर्ट के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। इसके बाद ही आप खिलाड़ियों को चुने तो बेहतर होगा। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान का अब तक खेले गए मुकाबलों से पता चलता है कि ये पिच बैटिंग के अनुकूल है। क्वॉलीफायर टू मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 233 रन बनाए थे। इसके अलावा ये पिच तेज गेंदबाजों को भी मदद करती है।

बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम

कप्तान– शुभमन गिल

उपकप्तान– डेविड कानवे

विकेटकीपर– रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज– ऋतुराज गायकवाड़, डेविड मिलकर, अजंक्या राहणे

ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या

गेंदबाज– राशिद खान, मोहित शर्मा, पथिराना

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version