आईपीएल 2026 से पहले ही टीमें तैयारी में लगी हुई हैं। ऑक्शन के लिए लगातार स्ट्रैटेजी बना रही हैं और साथ ही सपोर्ट स्टाफ में भी बड़े नामों को जोड़ रही हैं ताकि अच्छा कोर बनाया जा सके। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए अपने हेड कोच का ऐलान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि 2026 सीजन के लिए उन्होंने किसे जिम्मेदारी दी है।
राजस्थान रॉयल्स ने कुमार संगकारा को बनाया हेड कोच

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को हेड कोच नियुक्त किया है। उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह पर लाया गया है। द्रविड़ इस सीजन ही आरआर के हेड कोच बने थे लेकिन नतीजे न आने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब संगा को राजस्थान का कोच बनाया गया है।
द्रविड़ के जाने के बाद लिया फैसला
संगकारा इसके पहले भी राजस्थान की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और बतौर हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। साल 2022–24 तक वो आरआर के हेड कोच थे और उनकी कोचिंग और संजू सैमसन की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और एक बार तो फाइनल खेलने में भी सफल रही थी। हालाँकि द्रविड़ के आने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बना दिया गया था। उनको कोच बनाए जाने की खबर लगातार चल रही थी लेकिन अब फ्रैंचाइज़ी ने ऐलान करके पुख्ता मोहर लगा दी है।
राजस्थान रॉयल्स ने इस साल अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। उन्होंने अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है और बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन को लिया है। यही नहीं, उन्होंने दिल्ली से डोनोवन फरेरा का ट्रेड किया और बदले में नितीश राणा को दिया है। अब उनकी टीम पिछले सीजन की अपेक्षा काफी अच्छी और बैलेंस्ड दिख रही है।
राजस्थान के लिए कप्तानी बना चिंता का विषय
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन से पहले जो सबसे बड़ा चिंता का सवाल है वो उनका कप्तान कौन बनेगा। क्योंकि संजू के जाने के बाद टीम के पास अच्छे कप्तानी विकल्प नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल भी कप्तान बनने की ख्वाहिश जता चुके हैं और पिछले साल संजू की गैरमौजूदगी में पराग कप्तानी कर रहे थे।
लेकिन रियान के कप्तान बनाए जाने से राजस्थान के प्लेयर्स खुश नहीं थे। इसलिए अब टीम दुविधा में है कि किसे कप्तान बनाया जाए ताकि टीम में फूट न पड़े। हालाँकि खबरों की मानें, तो जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। उनका ट्रेड इसी वजह से हुआ है क्योंकि उन्हें कप्तानी का ऑफर मिल रहा था।

