Ravichandran Ashwin: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पहले उन्होंने बल्ले से टेस्ट में शतक लगाया और फिर गेंदबाजी में 6 विकेट लेकर कमाल किया। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच मैच में भी वह अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। तभी तो अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
Ravichandran Ashwin WTC 2023-25 में हासिल किए इतने विकेट :-

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अभी तक काफी कमाल की गेंदबाजी की है। इस मुकाबले की पहली पारी में (Ravichandran Ashwin) ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया था। इसके बाद फिर उन्होंने दूसरी पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे। अब इसी के साथ अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

ऐसा करते हुए उन्होंने (Ravichandran Ashwin) नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। क्यूंकि इस भारतीय गेंदबाज ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुल 52 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं जिन्होंने अभी तक कुल 51 विकेट हासिल किए हैं।
ऐसा रहा है Ravichandran Ashwin का करियर :-

साल 2011 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। तभी से वह भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा भी रहे है। क्यूंकि उन्होंने कई बार भारतीय टीम को अपने दम पर जीत भी दिलाई है। अभी तक खेलते हुए अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में कुल 526 विकेट हासिल किए है। इसके अलावा वह अभी तक भारत के लिए 3422 रन भी बना चुके है। वहीं टेस्ट मैच के अलावा न्होंने भारत के लिए वनडे में 156 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट अपने नाम किए हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स :-
रविचंद्रन अश्विन- 52 विकेट
जोस हेजलवुड- 51 विकेट
पैट कमिंस- 48 विकेट
मिचेल स्टार्क- 48 विकेट
क्रिस वोक्स- 43 विकेट
ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, 5 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन