Ravindra Jadeja Retires From T20I
भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती। इसके तुरंत बाद ही विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन और रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके अगले ही दिन यानी 30 जून को भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

गौरतलब हो कि, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब किसी टीम ने लगातार सभी मैचों में जीत हासिल करके खिताब जीता। हालांकि, खिताबी जीत के बाद 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने T20I क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
रविंद्र जडेजा ने लिया T20I क्रिकेट से संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के अगले ही दिन भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के पदचिन्हों पर चलते हुए T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लंबे समय से T20I क्रिकेट खेल रहे जडेजा ने इस साल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

हालांकि, जडेजा भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी उस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
ऐसा रहा है ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का T20I करियर

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में T20I डेब्यू किया था। जडेजा ने अपने करियर में कुल 74 मुकाबले खेले। उन्होंने 71 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.85 की औसत से 54 विकेट चटकाए और 41 पारियों में बल्लेबाजी करते 46 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 127.16 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं।
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने खोली टीम इंडिया के लिए अपनी तिजोरी, 125 करोड़ रुपये देने का किया एलान - Sports Digest - Hindi