Sunday, July 6

आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इस सीजन का 41वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। दूसरी तरफ हैदराबाद को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ये जीत आरसीबी के लिए एक और फायदा बनकर सामने आई। दरअसल, इस जीत ने आरसीबी को प्लेऑफ में रेस में खुद को जिंदा भी रखा है।

कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन 

मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने हैदराबाद के सामने कुल 206 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए कुल 51 रन बनाए। इसके अलावा रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ 50 रन की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने भी टीम के लिए 37 रन का अहम योगदान दिया।


हैदराबाद की खराब शुरुआत

आरसीबी के द्वारा दिए 207 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए तो अभिषेक शर्मा 31 रन बनाए। ये दोनों ज्यादातर मैचों में हैदराबाद की टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देते आए हैं। लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो पाया। इस मैच के दौरान हैदराबाद की लगातार विकेट गवांते गई। जिसका नतीजा ये रहा कि वो 35 रन से मैच हार गई।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच का धमाकेदार प्रोमो हुआ जारी, इस बार क्या है खास, Video देखें

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: KKR Vs PBKS, IPL 2024: Kolkata Knight Riders will face Punjab Kings in the IPL match on Friday at Eden Gardens, Kolkata.

Leave A Reply

Exit mobile version