Sunday, July 6

फैंस के बीच आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर चल रहा है। अब तक आईपीएल 2024 में कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज रायल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच नंबर 15 खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस मुकाबले में एक बार फिर से रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। RCB और LSG के बीच का मुकाबला बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हिसाब से आरसीबी के लिए उसके होम ग्राउंड में खेला जाने वाले ये दुसरा मुकाबला होगा।

आरसीबी और एलएसजी के बीच आईपीएल का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है, क्योंकि लखनऊ की टीम दो साल पहले ही आईपीएल में आई है। इस हिसाब से अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ चार मुकाबले ही खेले गए हैं। इस दौरान चार मैच आरसीबी ने जीते है, जबकि एक मैच एलएसजी अपने नाम करने में कामयाब हुई है। अगर बात करें इस साल के अंक तालिका की तो एक तरफ जहां आरसीबी की तो वो नौंवे स्थान पर है। दूसरी तरफ दो अंक और बेहतर रन रेट के साथ एलएसजी छठे पायदान पर काबिज है। इन सब के बाद जान लेते हैं कि आज के मैच के दौरान चिन्नास्वामी की पिच कैसा व्यवहार करने वाली है।

आरसीबी बनाम एलएसजी पिच रिपोर्ट

मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में इस साल की अपनी पहली जीत तलाश रही है। इसी कड़ी में आज आरसीबी किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरी तरफ केएल राहुल की टीम भी मैच को जीतकर दो अंक ले जाना चाहेगी। बेंग्लुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा से ही बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बल्लेबाज यहां पर रनों की बौछार करते हुए दिखाई देंगे।

इस मैदान का इतिहास बताता है कि जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसकी नजर विरोधी टीम के सामने बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने पर होती है। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैदान पर 190+ का स्कोर खड़ा कर देती है तो दूसरी टीम के लिए इसे चेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा चिन्नास्वामी का मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में आज के मैच में स्पिनर्स का भी जलवा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम से आई बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेगा टी-20 विश्वकप

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version