Relationship Between Babar Azam and Kamran Akmal: आज हम आपको बताने वाले हैं कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का ताल्लुक पूर्व क्रिकेटर कामरान अकम की फैमली से है। क्यूंकि बाबर आजम की फैमली से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वालों की लाइन काफी लंबी है।

इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से पहले इनकी फैमिली से कामरान अकमल, उमर अकमल और अदनान अकमल जैसे खिलाड़ी इस देश के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। पूर्व विस्फोटक पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल और उमर अकमल ने काफी लंबे समय तक अपने देश पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था। इसके अलावा कामरान अकमल और उमर अकमल रिश्ते में बाबर आजम के चचेरे भाई लगते हैं।
बाबर आजम की फैमली में कौन-कौन हैं :-
पूर्व कप्तान बाबर आजम की फैमिली से कामरान अकमल और उमर अकमल पहले भाई थे जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उनके बाद उनके भाई अदनान अकमल भी पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।

इसके अलावा पिछले कई सालों पहले इन अकमल भाईयों ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उन्होंने बाबर आजम की प्रैक्टिस में मदद की थी। वहीं इस मौजूदा समय में बाबर आजम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले बाबर इस देश की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। लेकिन इस समय वह अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके पिता का नाम आजम सिद्दकी है। बाबर आजम तीन भाई हैं, जिसका नाम सफीर आजम और फैसल आजम है। जबकि उनकी बहन का नाम फारिया आजम है।
बाबर ने बताई जूते वाली घटना :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने एक दफा अपने चचेरे भाई से जूते उधार मांगे थे। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उनको मना कर दिया था कि उनके पास नहीं हैं। लेकिन उस वक़्त यह चर्चा थी कि उन्होंने यह बात अपने चचेरे भाई उमर अकमल के लिए कही है।

इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल ने इस पर कई बार अपनी सफाई भी दी थी। तब एक बार पॉडकास्ट में इस मसले पर उमर अकमल ने कहा भी था कि, “मैंने अपने करियर में किसी भी वक्त बाबर आजम को जूते देने से मना नहीं किया था। इसके अलावा मैंने हमेशा उन रिश्तेदारों का सपोर्ट किया है जो क्रिकेट खेलना चाहते थे। उमर अकमल ने साल 2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
पाकिस्तान की टीम को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छे खिलाडी की भी तलाश थी। तब इस बीच बाबर की क्रिकेट में एंट्री हुई और उन्होंने कुछ ही समय में शतकों का अंबार लगा दिया। इसके बाद बहुत ही जल्द उनकी तुलना भारतीय दिग्गज विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों से भी की जाने लगी थी।

बाबर आजम ने पाकिस्तान की टीम के लिए साल 2015 में अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अगले ही साल पाकिस्तान के लिए टेस्ट और टी20 में भी खेलना शुरू कर दिया था। बाबर आजम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 31 शतक लगाए हैं, जिनमें 19 वनडे, 9 टेस्ट और 3 टी20 शतक शामिल हैं। लेकिन जब बाबर टीम के कप्तान थे तो इस दौरान कामरान अकमल कई बार उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे चुके हैं। इसके अलावा कामरान ने साल 2022 के टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह भी दी थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।