Rishabh Pant: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब से कार दुर्घटना के बाद से मैदान में कदम रखा है तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। पंत अपने हुनर से तो लोगों के दिल पर राज करते ही हैं बल्कि वो अपनी निजी लाइफ को भी लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं और फैंस भी उनके निजी जीवन को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में ऋषभ पंत और इशा नेगी की रोमांटिक लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कौन हैं इशा नेगी?

इशा नेगी (Isha Negi) देहरादून की रहने वाली हैं और वो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। नेगी मॉडलिंग के साथ-साथ खुद का बिजनेस भी करती हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट से की थी, उसके बाद उन्होंने एमटी यूनिवर्सिटी नोएडा से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।
कई सालों से कर रहे एक-दूसरे को डेट

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशा नेगी (Isha Negi) की लव स्टोरी साल 2015 में शुरू हुई थी जब पंत अंडर- 19 क्रिकेट खेल रहे थे। तब से दोनो एक दूसरे को पसंद करते हैं और समय समय पर एक दूसरे को डेट भी करते हैं। खेल की दुनिया में इन दोनों की प्रेम कहानी (Love Story) काफी खास माना जाता है। नेगी और पंत पिछले एक दशक से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन वे दुनिया में अपने रिश्ते को काफी लो प्रोफाइल रखा है।
2019 में हुआ पंत और इशा नेगी के रिश्तों का खुलासा

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशा नेगी (Isha Negi) के लव स्टोरी (Love Story) के बारे में साल 2019 में पता चला जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस दौरान ऋषभ और नेगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था। बता दें कि, पंत और इशा की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रहा लेकिन इसके बावजूद दोनों ने अपने रिश्तों को प्राइवेट रखा। यही कारण है कि दोनों अपनी प्राइवेसी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं।
ऋषभ पंत के हर सुख-दुःख में रहती हैं साथ

इशा नेगी हमेशा से ऋषभ पंत के साथ खुशी से लेकर मुश्किल घड़ी तक साथ रही हैं। आईपीएल में भी वह पंत का सपोर्ट करते हुए नजर आती रहती हैं यही नहीं जिस समय ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था तो, उस दौरान भी वह उनके साथ मजबूती से खड़ी हुई थी। हालांकि, पंत अपनी लव स्टोरी (Love Story) को सार्वजनिक नहीं करते हैं लेकिन दोनो को अक्सर दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान कई दफा देखा गया है जिसके चलते इशा मीडिया की सुर्खियों में आई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।