ENG VS IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्यूंकि भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए।
उनके दाएं पैर में चोट लगी है। इसके चलते हुए उनको रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा है। वहीं मैदान को छोड़ने से पहले पंत 48 गेंदों में 37 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर खेल रहे थे। आइए इस पूरी खबर पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए पंत :-

चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं भारत की पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं।
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
दरअसल इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की नीचे रहती हुई फुलटॉस गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की और इस प्रयास में गेंद हल्का सा बल्ले का किनारा लेते हुए उनके पैर पर जा लगी। वहीं ऋषभ पंत की चोट इतनी गंभीर की थी कि वह अपने पैरों पर चलकर मैदान से बाहर नहीं जा सके। क्यूंकि उनको गोल्फ कार्ट के सहारे बाहर ले जाया गया था।
ऋषभ पंत ने हासिल की यह उपलब्धि :-
इस चौथे टेस्ट मैच के दौरान खेलते हुए भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा पंत पहले ऐसे विदेशी विकेटकीपर भी बने हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन बनाए।
FEEL FOR RISHABH PANT, Comeback Stronger. pic.twitter.com/dQ7YXfWg7f
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
वहीं इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट की 24 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया है। इसके अलावा किसी भी अन्य मेहमान विकेटकीपर ने इस मामले में 800 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। वहीं इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड में 778 टेस्ट रन बनाए थे, लेकिन अब वह पंत से काफी पीछे रह गए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।