हाल में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी वनडे विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इसके फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। खिताबी मुकाबले में हार के बाद फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी भी काफी दुखी नजर आ रहे थे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के चैहरे पर भी ट्रॉफी ना जीतने का गम देखा जा सकता था। वनडे विश्वकप में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपना दर्द अकेले झेलना चाह रहे थे। ये ही कारण था कि वो जल्दी ही ड्रेसिंग रूम पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी।

रोहित ने साझा की स्टोरी

करीब एक हफ्ते बाद हिटमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। रोहित के द्वारा साझा की गई स्टोरी में अपनी पत्नि रितिका सजदेह के साथ किसी जगह पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो में उन्होंने रितिका के कंधे पर हाथ रखा है और दोनों पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हांलाकि रोहित शर्मा ने इस फोटो की लोकेशन के बारे में नहीं बताया है, लेकिन यदि आप इस फोटो को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि ये यूरोप के किसी देश का लोकेशन है।

रोहित ने इस साल के विश्वकप में एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। इस विश्वकप के दौरान उनकी कप्तानी व बल्लेबाजी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही थी। इस साल वनडे विश्वकप में रोहित ने 11 मैच खेले थे। 11 मैचों में उन्होंने 54.27 की औसत के और 125 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 597 रन बनाए। भारतीय टीम ने विश्वकप के फाइनल तक पहुंचाने में कप्तान रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय टीम फाइलनल मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सकी।

ये भी पढ़ें: रिजवान के बाद आजम ने की ऐसी हरकत…फिर लगा जुर्माना

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version