Saturday, July 12
IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। वहीं इस समय यह टेस्ट मैच काफी मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। वहीं इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 143/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है। इसके बाद अब यदि खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया को मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो उसको हर हाल में बड़ा स्कोर खड़ा करना ही होगा। वरना यह मैच इंग्लैंड की टीम अपने पाले में कर सकती है।

ऋषभ पंत-केएल राहुल को करनी होगी बड़ी पार्टनरशिप :-

इस लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। इसके चलते हुए अब तीसरे दिन दोनों ही सेट बल्लेबाज मैदान पर एक बार फिर खेलने उतरेंगे। लेकिन अब ऐसे में केएल और पंत को जल्दी से जल्दी आउट करके इंग्लैंड की टीम भी मैच में वापसी करना चाहेगी।
Rishabh Pant
वहीं भारत को मैच में अपर हैंड दिलाने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को मैदान पर डटकर इंग्लिश तेज गेंदबाजों का सामना करना होगा। इसी के साथ उनको अपना स्कोरबोर्ड भी आगे बढ़ाना होगा। ताकि भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ सके।

भारत को बोर्ड पर लगाना होगा बड़ा स्कोर :-

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अभी ठीक स्थिति में है। अगर यहां से उनके बल्लेबाज चल जाते हैं तो उसका पक्ष मजबूत भी हो सकता है। तभी तो अब भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी कि वो सभी हर हाल में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा सकें। जिसके चलते हुए दूसरी पारी में उनका काम आसान हो जाए।
RISHABH PANT AND KL RAHUL
इसके बाद यदि पहली पारी के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पर बढ़त बना ली तो अपर हैंड शुभमन गिल एंड कंपनी के पास बड़ा मौका होगा। लेकिन फिलहाल स्कोरबोर्ड पर गौर करें तो इस समय भारत का स्कोर 145/3 है और टीम इंडिया अभी भी 242 रनों से पीछे है।

पुछल्ले बल्लेबाजों को भी देना होगा अपना योगदान :-

RISHABH PANT
भारतीय क्रिके टीम के मुख्य बल्लेबाज तो रन बनाने का प्रयास करेंगे ही, लेकिन इस बीच भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी अपने बल्ले से कुछ रन जोड़ने होंगे। जिसके चलते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर लग सके। लेकिन इस टेस्ट सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिल सका है। इसके बाद अब भारतीय टीम के  टेलेंडर्स से उम्मीद रहेगी कि वह बल्ले से स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में मदद करें।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version