Thursday, January 22

राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने एशिया में 7000 रन पूरे कर खुद को दिग्गज बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल कर लिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चर्चा के केंद्र में रहे। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेल गए इस मैच में रोहित ने न सिर्फ टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई बल्कि अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी दर्ज कर ली।

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी दिखाई। इसी पारी के दौरान उन्होंने एशियाई परिस्थितियों में 7000 वनडे रन पूरे कर लिए, जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक और गौरवपूर्ण पल रहा।

रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की पारी की शुरुआत काफी आक्रामक रही। रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाया और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तेज रन जोड़े। दोनों ने मिलकर 50 रन की साझेदारी पूरी की, जिसमें रोहित ने चार शानदार चौके लगाए।

रोहित शर्मा उस समय 21 रन बनाकर नाबाद थे, जब भारत की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी। इस साझेदारी ने पहले वनडे में हुई नाकामी की भरपाई भी कर दी, जहां भारतीय शीर्ष क्रम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका था।

एशिया में 7000 वनडे रनों का ऐतिहासिक आंकड़ा

अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एशिया में वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। इस सूची में पहले से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 165 मैच एशिया में खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई और पाकिस्तान जैसे देशों में लगातार रन बनाए हैं। राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड उनकी निरंतरता का साफ उदाहरण है।

वनडे क्रिकेट में एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एशियाई परिस्थितियों में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। उनके बाद विराट कोहली, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, एमएस धोनी और अब रोहित शर्मा का नाम शामिल है। रोहित ने 7019 रन पूरे कर इस खास क्लब में जगह बनाई है।

भारत में रोहित शर्मा का दबदबा

रोहित शर्मा के एशियाई वनडे करियर का बड़ा हिस्सा भारत में खेला गया है। उन्होंने भारत में 99 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 5000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 56.85 का रहा है, जो उनकी घरेलू परिस्थितियों में मजबूती को दर्शाता है।

रोहित शर्मा ने अपने करियर की तीनों वनडे दोहरी शतक भारत में ही लगाए हैं। इसमें 264 रन की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है, जो आज भी वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

अन्य एशियाई देशों में रोहित का प्रदर्शन

भारत के अलावा रोहित शर्मा ने बांग्लादेश में 15, श्रीलंका में 35, यूएई में 10 और पाकिस्तान में 6 वनडे मैच खेले हैं। यूएई में उनका औसत 62.12 का रहा है, जो किसी भी एशियाई देश में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत है। यह आंकड़ा बताता है कि रोहित हर तरह की परिस्थितियों में खुद को ढालने में माहिर हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Neetish Kumar Mishra Sports Digest Hindi में Editor के रूप में कार्यरत हैं और खेल पत्रकारिता में गहरा अनुभव रखते हैं। क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल और अन्य खेलों की बारीकियों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। नीतिश कुमार मिश्र अपने पेशेवर लेखन के जरिए पाठकों को न सिर्फ सटीक खबरें, बल्कि गहन विश्लेषण के माध्यम से खेलों को और करीब से समझने का मौका भी देते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version