अफगानिस्तान के साथ चल रही तीन मैचों की टी-20 में भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस स्कोर को शिवम दुबे के शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में करीब 14 महीने के लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं। हांलाकि ये मैच रोहित के लिए खास नहीं बन पाया, क्योंकि वो शून्य रन पर रन आउट हो गए। दरअसल, शुभमन गिल के साथ तालमेल बिगड़ने की वजह से कप्तान रोहित को रन आउट का शिकार होना पड़ा। शून्य रन पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा ने टी-20 में सेंचुरी लगा दी। आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे हो गया।
रोहित ने कुछ ऐसे लगाई सेंचुरी
हांलाकि लंबे वक्त के बाद टी-20 में वापसी करने वाले रोहित शर्मा अफगानिस्ता के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए। बावजूद इसके उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शेंचुरी लगा दी। आपको ऐसे सुनने में थोड़ा सा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा हो चुका है। दरअसल, रोहित शर्मा ने इस बार रनों की नहीं, बल्कि जीत की सेंचुरी लगाई है। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में एक खिलाड़ी के रूप में 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, रोहित ने साल 2007 में भारतीय टीम के डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो भारत के लिए कुल 149 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान भारत ने कुल 100 मैचों में जीत दर्ज कर ली है। अब टी-20 इंटरनेशनल में 100 जीत तक टीम का हिस्सा रहने वाले रोहित दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार टीम का हिस्सा रहने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।
सबसे ज्यादा बार जीत में टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी
टेस्ट- रिकी पोंटिंग- कुल 108 मैच
वनडे- रिकी पोंटिंग- कुल 262 मैच
टी20I- रोहित शर्मा- कुल 100 मैच
ये भी पढ़ें: केशव महाराज ने खोला राज- उनके मैदान पर आते ही ‘राम सिया राम’ भजन बजने की वजह
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Watch Video This Australian batsman entered the field in a helicopter