सात साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तूफानी शतक लगाकर अपनी फॉर्म पर उठे सभी सवालों का करारा जवाब दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज Rohit Sharma ने सात साल के लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए यादगार पारी खेली। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित ने सिक्किम के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों में शतक जड़ते हुए 94 गेंदों पर 155 रनों की शानदार पारी खेली।
यह मुकाबला जयपुर में खेला गया, जहां मुंबई को 236 रनों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाजों पर दबाव बनाते चले गए।
रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में जड़ा अपना सबसे तेज लिस्ट A शतक
रोहित शर्मा का यह शतक लिस्ट A क्रिकेट में उनका सबसे तेज शतक है। इससे पहले उनका सबसे तेज लिस्ट A शतक 63 गेंदों में आया था, जो उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में लगाया था।
इस पारी के साथ रोहित ने एक बार फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। 38 साल की उम्र में भी उनकी टाइमिंग, पॉवर और आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं दिखी।
मुंबई के लिए 17 साल बाद दूसरा लिस्ट A शतक
दिलचस्प बात यह रही कि यह रोहित शर्मा का मुंबई के लिए केवल दूसरा लिस्ट A शतक है। उन्होंने 17 साल पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था, जब इस टूर्नामेंट को रणजी ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था।
बता दें कि, रोहित ने अब तक मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 19 मुकाबले खेले हैं। इससे पहले वह 2018 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट में नजर आए थे, जब भारत को एशिया कप जिताने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर से नॉकआउट मुकाबले खेले थे।
रोहित शर्मा ने इस मैच में बनाए 94 गेंदों पर 155 रन
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 94 गेंदों पर 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों में 150 रन पूरे किए।
गौरतलब हो कि, यह रोहित की 50 ओवर क्रिकेट में 2019 के बाद पहली 150 से ज्यादा रन की पारी रही। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में 159 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा का लिस्ट A करियर में 37वां शतक
इस शतक के साथ रोहित शर्मा के लिस्ट A करियर में कुल 37 शतक हो गए हैं। इनमें से 33 शतक उन्होंने भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं। इसके अलावा मुंबई, वेस्ट जोन और इंडिया रेड के लिए उनके नाम कुल मिलाकर 4 शतक दर्ज हैं।
यह भी बता दें कि, रोहित अब लिस्ट A क्रिकेट में 14000 रनों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं, जो उनकी निरंतरता और लंबे करियर का साफ सबूत है।
वनडे भविष्य को लेकर दिया मजबूत संदेश
अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे रोहित शर्मा के लिए यह पारी बेहद अहम मानी जा रही है। आने वाले सालों में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन इस पारी ने उन सभी सवालों को शांत कर दिया है।
हाल के मुकाबलों में भी रोहित ने लगातार 50 से ज्यादा रन की पारियां खेली हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गई नाबाद 121 रनों की पारी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में लगाए गए 2 अर्धशतक शामिल हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

