Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। चेन्नई में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। इस बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने के तुरंत बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।

तभी तो अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं। रोहित अभी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। इनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में दिखाई देगी। यह मुकाबला आज 19 सितंबर से खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma संन्यास को मजाक बना दिया है :-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट के बाद अब इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि क्या वह टी20 इंटरनेशनल में फिर से वापसी करेंगे। तभी तो इस बात को लेकर अब उन्होंने करारा जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों संन्यास एक मजाक बन गया है।

काफी क्रिकेटर संन्यास की घोषणा करते हैं लेकिन फिर खेलने के लिए लौट आते हैं। लेकिन फिर भी भारत में ऐसा नहीं हुआ है। इसी बीच मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं कि वे संन्यास की घोषणा करते हैं लेकिन फिर यू-टर्न लेते हैं। जिसके चलते आपको यह पता नहीं होता है कि वास्तव में कौन रिटायर हो चुका है। इसके बाद फिर उन्होंने अपने बारे में कहा कि उनका फैसला अंतिम है और वह बहुत स्पष्ट हैं।

मेरे लिए यह टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहने का सही समय था। तभी तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इन बातों से साफ है कि वह इस फॉर्मेट में अब भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके बाद फिर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के लिए खिलाड़ियों को भी अपनी बातों ही बातों में टारगेट कर दिया है।

क्यूंकि पाकिस्तान में ऐसा कई बार देख गया है कि खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद फिर से खेलने के लिए वापस आ जाते हैं। क्यूंकि अभी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापस लिया था और वह फिर से खेलने के लिए मैदान में उतरे थे।
Rohit Sharma टी 20 क्रिकेट में सूर्या को मिली जिम्मेदारी :-
टी20 क्रिकेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सन्यास के बाद भारतीय टीम की इस फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दे दी गई है। अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली थी। इस टी 20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था।

इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव का अगला टी 20 दौरा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज होगी। इस टी 20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इस टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले क्या कुछ बोले हेड कोच गौतम गंभीर, यहां जानिए
1 Comment
Pingback: Malvika Bansod: भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने चीन ओपन में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता तुनजुंग को