Rohit Sharma, Virat Kohli & Jasprit Bumrah Statements in T20 World Cup 2024 Victory Parade
गुरुवार शाम भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 विक्ट्री परेड (T20 World Cup 2024 Victory Parade) देखने के लिए मरीन ड्राइव पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण दक्षिण मुंबई में यातायात जाम की स्थिति बनी रही। पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर चर्चगेट और मध्य रेलवे के विशाल मार्ग पर अंतिम स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहुंचने वाली ट्रेनों में भीड़ थी, क्योंकि महानगर के अलग-अलग हिस्सों से लोग परेड देखने के लिए दोपहर से ही दक्षिणी छोर पर पहुंच गए थे।

स्टेशन और सड़कें ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘इंडिया इंडिया’ के नारों से गूंज उठीं, जबकि तिरंगा लहराते और नीली जर्सी पहने भीड़ रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद उस टीम की एक झलक पाने के लिए उमड़ी, जिसने एक दशक से भी अधिक समय के बाद टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार अपने घर लाया था।

लगभग 9 बजे भारतीय टीम की बस वानखेड़े स्टेडियम पहुंची और विक्ट्री परेड समाप्त हुई। इसके बाद वहां भारतीय खिलाड़ियों एवं टीम के अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया। इस समारोह को देखने के लिए रोहित शर्मा के माता-पिता भी स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थे। यहाँ पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को 125 करोड़ की प्राइज मनी भी सौंपी। इस समारोह में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने बड़े बयान दिए।

टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी पूरे देश की है – कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हमारे स्वागत के लिए फैंस की भारी भीड़ से पता चलता है कि वे भी इस टी20 विश्व कप खिताब के लिए उतने ही बेताब थे जितने हम थे। यह टी20 विश्व कप ट्रॉफी पूरे देश की है।”
विराट कोहली ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने कहा, “मैं उस रात (2011 विश्व कप जीत के बाद) रोए सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं से जुड़ नहीं पाया था, लेकिन अब मैं जुड़ सकता हूं। 15 साल में यह पहली बार है जब मैंने रोहित को इतनी भावनाएं दिखाते देखा है।”
कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने हमें बार-बार खेल में लाया है।”

जसप्रीत बुमराह ने दिया यह बयान
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विक्ट्री परेड के बाद कहा, “मैंने आज जो देखा, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा।”
समारोह के अंत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों ने स्टैंड में बैठे फैंस को गेंदें बांटी। उन्होंने टेनिस रैकेट की मदद से इसे भीड़ में भेजा। इसके बाद कुछ भाग्यशाली फैंस ने सेल्फी ली और क्रिकेटरों से ऑटोग्राफ भी मांगे। इसके बाद सारे खिलाड़ी स्टेडियम से बाहर चले गए।
1 Comment
Pingback: Paris Olympic 2024: पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से की मुलाकात, दी सर्वश्