Monday, August 18

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच भारतीय टीम ने जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में भारत के लिए कुछ सकारात्मक संकेत आए हैं। एक तरफ जहां युवा बल्लेबाज शिवम दुबे, जायसवाल और रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं, लंबे समय के कप्तान भी फाइनल मुकाबले में अपने रंग में नजर आए। हांलाकि विराट कोहली अपने स्तर के मुताबिक नहीं खेल पाए। लेकिन इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप 2024 में फैंस व टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त टीम इंडिया के लिए सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये दोनों ही बल्लेबाज टी-20 विश्वकप 2024 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलवीदा कह सकते हैं। लेकिन अपने संन्यास की घोषणा का फैसला तो ये दोनों बल्लेबाज वक्त और हालात को देखते हुए लेंगे। यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ सालों तक और खेल जाते हैं तो ऐसे में टी-20 इंटरनेशनल में 5 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं।

Rohit Sharma and Virat Kohli (1)
Image Source: X (Formerly Twitter)

रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा को टाइमिंग के मामले में सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है। अगर बात करें टी-20 फॉर्मेट की तो इसमें रोहित शर्मा अपने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। वर्तमान समय में रोहित शर्मा की उम्र 36 साल हो चुकी है। अगर रोहित शर्मा आने वाले कुछ सालों तक लगातार बल्लेबाजी करते हैं तो माना जा रहा है कि वो टी-20 फॉर्मेट में 5 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल के कुल 151 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31.32 की औसत के साथ कुल 3974 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 29 अर्धशतक और 5 शतक निकले हैं।


विराट कोहली

साल 2008 से इंटरनेशल क्रिकेट में कदम रखने वाले विराट कोहली अब दुनिया के महानतम बल्लेबाज बन चुके हैं। बीते 15 सालों से विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लगा दी है। अगर बात करें टी-20 फॉर्मेट की तो यहां पर उन्होंने कुल 117 मैच खेले हैं। इस दौरान 109 पारियों में विराट को खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 137.96 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4037 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहील ने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। विराट के लिए भी माना जा रहा है कि यदि वो टी-20 विश्वकप 2024 के बाद संन्यास की घोषणा नहीं करते हैं तो ऐसे में वो दिन भी दूर नहीं जब वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 5 हजार रन पूरे कर लें।

ये भी पढ़ें: पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में दर्ज की जीत, बाद मैं कोहली को दिया क्रेडिट

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version