आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ और बेबी AB के नाम से चर्चित डेवाल्ड ब्रेविस को मिड-सीज़न साइन करने के बाद से विवाद खड़ा हो गया था। यह मामला तब और गर्मा गया जब भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि CSK मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को लेने के लिए अतिरिक्त रकम देने को तैयार थी।
अश्विन के इस बयान के तुरंत बाद तरह-तरह के सवाल उठने लगे। इतना ही नहीं, फ्रेंचाइज़ी को खुद इस पर सफाई भी देनी पड़ी। हालांकि, अब अनुभवी ऑलराउंडर ने खुद इस पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
अश्विन ने दी सफाई
डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर उठे सवालों पर अश्विन ने कहा कि उनकी मंशा कभी भी पैसों पर चर्चा करने की नहीं थी, बल्कि वे सिर्फ इस बल्लेबाज़ की शानदार बल्लेबाज़ी की बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “मेरी बात पैसे को लेकर नहीं थी, मैं सिर्फ बैटिंग पर बोल रहा था। हमको समझना होगा कि हर खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट फ्रेंचाइज़ी और टूर्नामेंट से होता है। अगर कुछ भी गलत होता, तो उसे मंज़ूरी नहीं मिलती। मेरा मुद्दा सिर्फ बल्लेबाज़ी था, पैसा नहीं।”
अश्विन ने ब्रेविस को बताया खास टैलेंट
अश्विन ने ब्रेविस की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक स्पेशल टैलेंट है और मौजूदा समय में उनकी बल्लेबाज़ी बेहतरीन लय में है। उन्होंने यह भी माना कि चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए, क्योंकि यह टूर्नामेंट का नियमित हिस्सा है।
उन्होंने कहा, “अगर आप CSK और साउथ अफ्रीका के फैन हैं तो आपको डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बेहद उत्साहित होना चाहिए। वह एक खास टैलेंट है। जिस तरह से वह अभी बल्लेबाज़ी कर रहा है, वह स्पिन के खिलाफ खतरनाक हिटर है और पॉवर-हिटिंग का मास्टर है।”
CSK की आधिकारिक प्रतिक्रिया
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस मामले में एक आधिकारिक बयान जारी किया। फ्रेंचाइज़ी ने साफ किया कि ब्रेविस को टीम में शामिल करने की पूरी प्रक्रिया नियमों के मुताबिक की गई थी और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है।
CSK ने अपने बयान में कहा, “डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर शामिल करने की प्रक्रिया पूरी तरह से आईपीएल के नियमों और गाइडलाइंस के अनुसार हुई है।”
चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल किए गए ब्रेविस
CSK ने अप्रैल में ब्रेविस को चोटिल तेज़ गेंदबाज़ गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा था। तमिलनाडु के तेज गेंदबाज गुरजापनीत को CSK ने मेगा ऑक्शन में 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और ब्रेविस को भी टीम ने इसी रकम पर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया। इस फैसले को लेकर उठ रही अटकलों के बाद फ्रेंचाइज़ी ने सभी संदेह दूर कर दिए।
मीडिया के दौर में सफाई ज़रूरी: अश्विन
अश्विन ने यह भी माना कि मौजूदा दौर में अक्सर खिलाड़ियों और टीमों को मीडिया रिपोर्ट्स की वजह से अपने बयान साफ करने पड़ते हैं, ताकि किसी तरह की गलतफहमी ना रहे।
उन्होंने कहा, “आज के समय में सही बात को भी स्पष्ट करने की ज़रूरत होती है। यहां किसी ने कोई गलती नहीं की है, चाहे वह खिलाड़ी हो, फ्रेंचाइज़ी हो या फिर गवर्निंग बॉडी।”
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।