इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते से अनऑफिशियल टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज 16 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भारत में आयोजित होगी। इसमें दो अनऑफिशियल टेस्ट और तीन वनडे मैच शामिल होंगे। हालांकि, इस सीरीज के लिए अभी तक इंडिया A टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संभावित स्क्वॉड को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं कप्तानी
संभावना जताई जा रही है कि अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया A टीम के कप्तान होंगे। उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। दोनों बल्लेबाज़ भले ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू न कर पाए हों, लेकिन लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे हैं। ईश्वरन को कई बार टेस्ट टीम में जगह तो मिली, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं गायकवाड़ 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम के साथ गए थे।
मिडिल ऑर्डर में कई बड़े नाम
मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन, करुण नायर और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज़ शामिल हो सकते हैं। इनमें से किसी एक को आगे टेस्ट टीम में भी जगह मिलने की संभावना है। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ईशान किशन के भी टीम में होने की उम्मीद है। ईशान किशन ने पिछले काफी समय से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके हैं और यह सीरीज उनके लिए वापसी का अच्छा मौका हो सकती है। इसके अलावा, नारायण जगदीशन का नाम भी इस स्क्वॉड में शामिल माना जा रहा है।
ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी विभाग
ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर के खेलने की उम्मीद है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी की संभावित वापसी सबसे ज्यादा चर्चा में है। शमी इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहे थे, लेकिन अब अनऑफिशियल टेस्ट में मौका मिलने पर वे टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। उनके अलावा अंशुल कम्बोज और खलील अहमद को भी टीम में देखा जा सकता है। स्पिन विभाग में तनुष कोटियन और मानव सुथार का चयन संभावित माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया A की संभावित टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, करुण नायर, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, नारायण जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, तनुष कोटियन, मानव सुथार, हर्ष दुबे।
क्यों अहम है यह सीरीज?
इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A की सीरीज हमेशा से युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी परीक्षा रही है। इस बार भी कई ऐसे नाम शामिल हो सकते हैं जो भविष्य में सीनियर टीम के लिए मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं। खासकर ईशान किशन, सरफराज खान और करुण नायर जैसे खिलाड़ी इस सीरीज से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच सकते हैं। वहीं मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ के लिए यह टेस्ट टीम में दोबारा जगह बनाने का सुनहरा अवसर हो सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।