पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने वनडे कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है। योगराज का मानना है कि रोहित शर्मा के पास अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है और अगर वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दें, तो कम से कम पांच साल और भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं।
बता दें कि, रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वह केवल वनडे प्रारूप में खेलते हैं, जहां वह कप्तान होने के साथ-साथ ओपनर की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
योगराज सिंह ने की रोहित की क्लास की तारीफ
योगराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा का क्लास और उनका बल्लेबाजी टैलेंट बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि रोहित की बल्लेबाजी एक तरफ होती है और पूरी दुनिया की बल्लेबाजी दूसरी तरफ। यही उनकी खासियत है, जो उन्हें टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाती है।
योगराज ने एक इंटरव्यू में कहा, “लोग रोहित शर्मा के बारे में बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन मैंने पहले ही कह दिया था कि रोहित ही मेरा खिलाड़ी है। उसकी बल्लेबाजी अलग स्तर की है। हम कह सकते हैं कि रोहित, हमें आपकी पांच साल और जरूरत है। इसके लिए आपको फिटनेस पर काम करना होगा, हर सुबह 10 किलोमीटर दौड़ना होगा। अगर वह चाहें तो 45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं।”
शानदार रहा है रोहित का वनडे करियर
रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए 272 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 49 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 32 शतक दर्ज हैं और उनका बेस्ट स्कोर 264 रन है, जो आज भी वनडे इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
वहीं उनके साथ खेल रहे विराट कोहली भी अब केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। विराट अब तक 14,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उनके नाम 51 शतक दर्ज हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में होने जा रही है।
वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित-विराट का अनुभव रहेगा अहम
भारतीय टीम के लिए आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव काफी अहम साबित हो सकता है। 2027 में अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक अगर ये दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखते हैं तो भारत को खिताब दिलाने में उनकी भूमिका बेहद जरूरी होगी।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।