सिनसिनाटी ओपन 2025 का पुरुष सिंगल्स का फाइनल मुकाबला काफी खास होने वाला है, क्योंकि इसमें मॉडर्न टेनिस के दो सबसे बड़े नाम आमने-सामने होंगे। निर्णायक मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर और स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज़ सोमवार को खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगे। यह इस सीजन का चौथा मौका होगा, जब दोनों खिलाड़ी किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से टकराएंगे।
डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने सेमीफाइनल में दर्ज की आसान जीत
अपना 24वां जन्मदिन का जश्न मना रहे यानिक सिनर ने सेमीफाइनल मुकाबले में टेरेन्स अत्माने को स्ट्रेट सेट्स में 7-6, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला पहले सेट तक कड़ा रहा लेकिन टाईब्रेकर में सिनर के अनुभव ने उन्हें बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने लगातार दबाव बनाया और मैच अपने नाम कर लिया।
हालांकि, अत्माने ने कोर्ट पर आने से पहले सिनर को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर एक पोकेमॉन कार्ड दिया था, लेकिन मुकाबले में सिनर ने कोई नरमी नहीं दिखाई। जीत के बाद उन्होंने कहा कि हर नया मैच चुनौती भरा होता है और फाइनल तक पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।
लगातार दूसरी बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंचे सिनर
बता दें कि, सिनर का यह लगातार दूसरा सिनसिनाटी ओपन फाइनल है और अब वह रोजर फेडरर (2014-15) के बाद इस टूर्नामेंट में बैक-टू-बैक खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है।
अल्काराज़ ने सेमीफाइनल में ज्वेरेव को हराया
दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-3 से हराया। इस मुकाबले की शुरुआत में दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन इसके बाद गर्मी और उमस की वजह से ज्वेरेव की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट से बाहर जाकर मेडिकल टाइमआउट भी लेना पड़ा।
इसके बावजूद उन्होंने मैच पूरा किया लेकिन अल्काराज़ ने लगातार 12 अंक जीतकर जीत सुनिश्चित कर ली। मैच के बाद अल्काराज़ ने कहा कि शुरुआत में अच्छा खेल देखने को मिला, लेकिन बाद में वे ज्वेरेव की हालत को लेकर ज्यादा सोच रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि ज्वेरेव जल्द फिट हो जाएंगे।
विंबलडन 2025 फाइनल का बदला लेने उतरेंगे अल्काराज़
गौरतलब हो कि, अल्काराज़ इस सीजन में पहले ही पांच खिताब जीत चुके हैं और यह उनका दूसरा सिनसिनाटी ओपन फाइनल होगा। साल 2023 में वे यहां फाइनल में हार गए थे। लेकिन अब वे इस मौके पर खास तौर से उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें विंबलडन फाइनल में सिनर से मिली हार का बदला लेने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सिनर के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। अल्काराज़ ने साफ किया कि इस बार वे पूरी तरह मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहेंगे।
सिनर का यूएस ओपन पर फोकस
विंबलडन चैंपियन बनने के बाद सिनर ने सिनसिनाटी ओपन को यूएस ओपन की तैयारी का हिस्सा माना है। उन्होंने कहा कि उनका असली लक्ष्य न्यूयॉर्क में ग्रैंड स्लैम जीतना है और इस टूर्नामेंट ने उन्हें वहां के लिए और मजबूत बना दिया है।
अब सभी की नजरें सोमवार को होने वाले फाइनल पर होंगी जहां टेनिस के दो सबसे बड़े नाम एक बार फिर आमने-सामने होंगे। सिनर जहां लगातार दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे, वहीं अल्काराज़ विंबलडन की हार का बदला लेने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे। यह मुकाबला टेनिस प्रेमियों के लिए किसी दावत से कम नहीं होगा।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।