Monday, August 18

Test Cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट के नाम से जाना जाता है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर सभी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा एक बार जब बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाते हैं तो अपनी शतकीय पारी को दोहरे या तिहरे शतक में तब्दील करने की कोशिश करते हैं। लेकिन फिर भी टेस्ट में दोहरा या तिहरा शतक लगाना आसान नहीं होता है। जबकि इस दौरान कुछ बल्लेबाज काफी दुर्भाग्यशाली रहे हैं, जो अपनी पारी में 199 रन के स्कोर पर आउट हुए और कभी भी दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं। आइए उनके बारे में जान लेते हैं।

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

इस सूची में पहले पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है। उन्होंने साल 1986 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 199 रन बनाए थे। उस मैच में वह अपने दोहरे शतक के काफी करीब थे।

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

लेकिन तब उनको रवि रत्नायके ने आउट कर दिया था। इसके चलते हुए यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 45.03 की बल्लेबाजी औसत से 6,215 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 21 अर्धशतक भी आए थे।

2. मैथ्यू इलियट :-

इस सूची में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू इलियट का नाम आता है। उन्होंने साल 1997 में लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ 199 रन बनाए थे। तब उनको इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने आउट किया था।

Matthew Elliott
Matthew Elliott

वहीं अपनी इस बड़ी पारी में उन्होंने 26 चौके और 3 छक्के लगाए थे। तब उनके इस शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 501/9 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित किया था। लेकिन बाद में यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था। जबकि उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 36 पारियों में 1,172 रन बनाए थे।

3. डीन एल्गर :-

इस सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर का नाम आता है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 86 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 37.92 की बल्लेबाजी औसत के साथ 5,347 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए थे।

Dean Elgar
Dean Elgar

लेकिन अपने टेस्ट करियर में वह कभी दोहरा शतक नहीं लगा पाए थे। वहीं साल 2017 में इस पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने पोटचेफस्ट्रूम टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 388 गेंदों में 199 रन बनाए थे। उस समय उनके बल्ले से 15 चौकों और 3 छक्के भी आए थे। वहीं तब उनको बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया था।

4. फाफ डु प्लेसिस :-

इस सूची में चौथे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम आता है। साल 2020 में उन्होंने श्रीलंका की टीम के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में खेलते हुए कुल 199 रनों की पारी खेली थी।

Faf du Plessis
Faf du Plessis

उस मैच को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पारी और 45 रन से जीता था। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 69 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 40.02 की बल्लेबाजी औसत के साथ 4,163 रन बनाए थे। तब उनके बल्ले से 10 शतक और 21 अर्धशतक आए थे।

5. केएल राहुल :-

इस सूची में पांचवें पायदान पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है। साल 2016 में उन्होंने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए 199 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं तब उसी मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक (303*) लगाया था।

KL Rahul
KL Rahul

इसके अलावा राहुल ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 63 मैचों की 111 पारियों में 35.41 की बल्लेबाजी औसत से 3,789 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 10 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन वह अभी तक दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version