SA Vs NED T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड का महासंग्राम अमेरिका के न्यूयार्क में रात 8 बजे से शुरू होगा। जब ये दोनों टीमें पिछली बार आपस में भिड़े थे, तो अफ्रीका टीम ने डच टीम को बहुत ही बुरी तहर से धोया था। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानने वाली जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्यूंकि इस लेख में आपको मैच की पिच रिपोर्ट से लेकर ड्रीम 11 तक की जानकारी देखने को मिलेगी।
SA Vs NED T20 WC: पिच रिपोर्ट और मौसम
अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में हुए मैच में अगर पिच की बात करें तो सबसे मुश्किल पिच न्यूयार्क की हैं क्युंकी यहाँ पर बाउंस के साथ साथ गेंद रुक कर आती है जिससे बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा सा आसान नही रहता है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी के लिए भी काफी मददगार है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि अभी इससे पहले कुछ मैच खेले गये हैं जहाँ पर बड़े स्कोर भी देखने को मिले और कुछ मैच में लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। बात करें मौसम की तो यहाँ मौसम एकदम साफ रहेगा ऐसा मौसम विभाग का कहना है।
SA Vs NED T20 WC: हेड टू हेड

इन दोनों टीमो के बीच का रिकॉर्ड थोड़ा अलग है एक बार तो साउथ अफ्रीका टीम नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। इन दोनों टीमो के बीच अब तक कुल दो बार दोनों टीमों की भिडंत हुई है और दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिला है।

न्यूयार्क की पिच ने फैंस को किया है निराश
SA Vs NED T20 WC: इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे निराश न्यूयार्क ने किया है। उछाल भरी पिच और धीमी आउट फिल्ड ने इस बार फैंस को बहुत निराश किया है। ICC ने इस बार अपने बयान में कहा है कि हम जल्दी ही बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा जिससे आने वाले मुकाबले में दर्शको को मैच का भरपूर आनंद मिल सके।
SA Vs NED T20 WC: संभावित प्लेइंग 11
SA Vs NED T20 WC: साउथ अफ्रीका : डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स,एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन,डेविड मिलर,ट्रिस्टन स्टब्स,मार्को जेनसन,केशव महराज,कगिसो रबाड़ा,एनरिक नार्तजे,बार्टमैंन
SA Vs NED T20 WC: नीदरलैंड: माइकल लेविट,मैक्स ओडाड,विक्रमजीत सिंह,साइब्रांड एंजेलब्रेच, बास डी लीडे, स्काट एडवर्ड्स(कप्तान /विकेटकीपर), तेजा निदामनुरू,लोगान वैन बीक, टीम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरैन,विवियन किंगमा
ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर : हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज : एडेन मारक्रम, डेविड मिलर,माइकल लेविट,मैक्स ओडाड,
गेंदबाज : कगिसो रबाड़ा,मार्को जेनसन, टीम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरैन
आलराउंडर: ट्रिस्टन स्टब्स, साइब्रांड एंजेलब्रेच
कप्तान : मार्को जेनसन
उपकप्तान : डेविड मिलर
यह भी पढ़ें :-Euro 2024: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा पुर्तगाल के इन 5 धाकड़ खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर
1 Comment
Pingback: WWE Smackdown: WWE से आई चौकाने वाली खबर, फिर से रिंग में कर सकता है वापसी