एसए 20 में सुपर किंग्स फ़्रैंचाइज़ी को बहुत बड़ा झटका लगा है। सुपर किंग्स की फ़्रैंचाइज़ी जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनका बाहर होना सुपर किंग्स की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
तो चलिए जानते हैं कि अब उनकी जगह किसे रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है और कौन उनकी जगह कप्तानी करता हुआ दिखेगा।
थंब इंजरी के चलते SA20 से बाहर हुए फाफ डुप्लेसिस

जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस थंब इंजरी के चलते एसए 20 के पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं। फाफ डुप्लेसिस के चोटिल होने की जानकारी सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से दी। जोबर्ग ने जानकारी देते हुए लिखा कि, कप्तान हमारा प्यार हमेशा आपके साथ है।
एमआई केपटाउन के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
All our love with you, skipper. 💛
Faf du Plessis has been ruled out of the remainder of the SA20 season after suffering a right thumb ligament tear requiring surgical repair. Our best wishes are with you. 💪 pic.twitter.com/ApAQMYsKf0
— Joburg Super Kings (@JSKSA20) January 13, 2026
वह इस लीग की शुरुआत से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं, यही नहीं वह चेन्नई के लिए भी एक दशक से ज़्यादा समय के लिए खेल चुके हैं। उनका बाहर होना सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि टीम के पास अब कोई कप्तानी का अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है।
41 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले मैच में एमआई केपटाउन के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह काफ़ी समय फील्डिंग और कप्तानी भी नहीं कर पाए थे और न ही उसके बाद वह बल्लेबाज़ी के लिए आ पाए थे।
डुप्लेसिस को अब अपने अंगूठे की सर्जरी करानी पड़ेगी। जोबर्ग सुपर किंग्स ने अब तक फाफ डुप्लेसिस के इंजरी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। उनकी अनुपस्थिति में डोनोवन फरेरा ने कप्तानी संभाली थी।
सुपर किंग्स ने नहीं किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
डुप्लेसिस के चोटिल होने के चलते सुपर किंग्स की टीम एक बल्लेबाज़ शॉर्ट हो गई थी और लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी। एमआई के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि पॉइंट्स टेबल में उनकी स्थिति अच्छी है। वह इस समय नंबर 3 पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ 2 मुकाबले रद्द होने की वजह से 17 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
जोबर्ग की टीम को फाफ की कमी काफ़ी ज़्यादा खलने वाली है, क्योंकि वह न सिर्फ़ बहुत अनुभवी कप्तान थे बल्कि इतनी ज़्यादा उम्र में भी वह अपनी टीम के बेस्ट बल्लेबाज़ थे। वह अभी भी टीम की बैटिंग को कैरी कर रहे थे। उनका चोटिल होना जेएसके के लिए काफ़ी बड़ा झटका है।

