टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है। आइए में सभी टीमें न सिर्फ अपना स्क्वाड घोषित कर रही हैं बल्कि उसमें चुने जाने वाले खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं ताकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल हो सकें। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इन दिनों जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू इस वर्ल्ड कप विनर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि उसको वो मैच में रिप्लिकेट कर सकें। तो चलिए जानते हैं कि संजू किससे गुरुमंत्र ले रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक के साथ ओपनिंग करेंगे संजू

भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और उसमें संजू सैमसन को भी जगह मिली है। शुभमन गिल के ड्रॉप होने के बाद अब उनका प्लेइंग 11 में भी खेलना लगभग पक्का लग रहा है। वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
गिल के आने से पहले अभिषेक और संजू की जोड़ी ने काफी रंग जमाया था और दोनों ने लगभग हर मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी, जिससे भारतीय टीम बड़े स्कोर बनाने में सफल हो रही थी।
Sanju Samson training with Yuvraj Singh for the T20I World Cup. 🇮🇳😍 pic.twitter.com/Vir5hAhsld
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2026
हालांकि शुभमन के आने के बाद न सिर्फ संजू को नीचे खिलाया जाने लगा और कुछ समय बाद उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया। लेकिन गिल के रन न आने के चलते उन्हें आखिरी मोमेंट में टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
युवराज से सिक्स हिटिंग की टिप्स ले रहे संजू
संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। इसलिए वो अपनी तैयारियां पुख्ता कर रहे हैं। सैमसन का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं।
युवी उन्हें सिक्स हिटिंग की टिप्स दे रहे हैं और वो उनकी बात बड़े ध्यान से सुन रहे हैं। युवी अपने जमाने में भारत के बिग हिटर में थे, जो किसी भी गेंदबाज को बड़े प्यार से छक्का लगाने की क्षमता रखते थे।
युवराज ने दो वर्ल्ड कप जिताने में निभाई खास भूमिका
युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। साल 2007 में उनके स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने 6 छक्के और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ पारी और साल 2011 में तो वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। उस वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंद और बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

