भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस दौरान दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम में युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उनकी टीम में शुरुआती टेस्ट जीतने वाली टीम में दो अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
बशीर और एंडरसन होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस दौरान उनके स्पिन गेंदबाज जैक लीच को घुटने में चोट लग गई थी और इस कारण से वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जैक लीच की जगह दूसरे मैच में स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर इंग्लैंड टीम की इलेवन का हिस्सा बन रहे हैं। दूसरी तरफ मार्क वुड की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन खेलते हुए दिखाई देंगे।
बशीर करेंगे टेस्ट डेब्यू
इससे पहले खबर आ रही थी कि शोएब बशीर को रेहान अहमद के साथ दूसरे टेस्ट में खेलते हुए देखा जा सकता है। कप्तान बेन स्टोक्स का भी यही मानना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्टोक्स ने इस पर बात करते हुए कहा कि, “अगर उसे (शोएब बशीर) इस दौरे पर खेलना था, तो उसके पास सबसे अच्छी बात ये है कि खोने के लिए उसके पास क्या है? अगर उसे खेलने का मौका मिलता है तो मैं इसके बारे में इसी तरह से सोचूंगा। सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए मैं उसे सर्वश्रेष्ठ अनुभव दे सकूं, क्योंकि आप अपना पहला टेस्ट मैच केवल एक बार खेलते हैं। अगर वह खेलता है, तो मैं इसे उसके लिए जितना संभव हो उतना आनंददायक और मजेदार बनाने की कोशिश करूंगा।”
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं इंग्लिश टीम की कमर, ये है वजह
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on