टीम इंडिया को अपना अगला इंटरनेशनल मैच अगले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को व्हाइट बॉल की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कीवी और भारतीय टीम के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं।
वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है। इस सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। सेलेक्टर्स श्रेयस अय्यर के फिट होने का इंतज़ार कर रहे हैं, उसके बाद ही स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
श्रेयस ने पोस्ट किया प्रैक्टिस का वीडियो

श्रेयस अय्यर इस समय बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इसका एक वीडियो खुद अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अय्यर भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। केरी का कैच लेने की कोशिश में डाइव लगाते समय उनकी पसलियों में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें काफी दर्द हुआ और मैदान से बाहर ले जाया गया। जांच में इंटरनल ब्लीडिंग सामने आई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ऑन ट्रैक है अय्यर की रिकवरी
अब उनकी हालत को लेकर सकारात्मक खबरें सामने आ रही हैं। अय्यर तेजी से रिकवर कर रहे हैं और फिटनेस की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, यह तय नहीं है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। हालांकि, वनडे टीम की घोषणा अभी बाकी है।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर फिलहाल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं और जिम सेशन भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके फिटनेस स्तर को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है।
लेकिन उनका चयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। बीसीसीआई उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता, हालांकि अगर वह पूरी तरह फिट पाए गए तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

