Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा वह इस जारी टेस्ट सीरीज में तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ही, इसके साथ ही अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
गिल ने साल 2025 में बना लिए हैं 1202 रन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल साल 2025 में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में सबसे आगे निकलकर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। क्यूंकि उन्होंने इस साल अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 18 पारियों में 70.70 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1202 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने इस साल 6 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं इस मामले में उन्होंने अब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है। क्यूंकि उन्होंने भी कुल 22 मैचों में खेलते हुए 1193 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच गौर करने वाली बात यह है कि टॉप पर मौजूद गिल और दूसरे नंबर पर काबिज बेन डकेट के बीच रनों में केवल 9 रन का ही अंतर है।
रेस में जो रूट भी हैं शामिल :-

साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल एकमात्र भारतीय हैं। जबकि इस लिस्ट में तीसरे पायदान इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट का नाम आता है। क्यूंकि वह भारत के साथ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में भी जमकर रन बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 मैचों में 69.40 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 1041 रन बनाए हैं।
इस टेस्ट सीरीज में आग उगल रहा है गिल का बल्ला :-

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला काफी आग उगल रहा है। क्यूंकि उन्होंने अभी तक खेले 4 मैचों की 8 पारियों में 90.25 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 722 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 65.28 की रही है। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 79 चौके और 12 छक्के भी देखने को मिले हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।