Shubman Gill: अभी हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी। इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार युवाओं से सजी भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 की बराबरी पर रोक दिया था। वहीं इस टेस्ट सीरीज में एक समय गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहले तीन में से दो मैच हार चुकी थी।
इसके बाद वहीं से भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जबरदस्त कमबैक किया। इस बीच ओवल में खेला गया पांचवां टेस्ट सबसे शानदार रहा था। क्यूंकि यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने हारा हुआ मैच जीत लिया था। इसके चलते हुए पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
शुभमन गिल ने बनाए ये रिकॉर्ड :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी थी। लेकिन तब इस बात को लेकर काफी सवाल उठे थे। वहीं उस समय गिल की कैप्टेंसी स्किल्स को लेकर नकारात्मक बातें कही जा रही थीं। इसके अलावा तब विदेशों में उनकी बल्लेबाजी औसत को लेकर भी बात हो रही थी। लेकिन अब गिल ने इन दोनों ही मामलों में खुद को सही साबित कर दिखायाहै। क्यूंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में सीरीज को बराबर कराया है।

इसके चलते हुए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 752 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने पूरी टेस्ट सीरीज में आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया था। इसके चलते हुए उन्होंने पूरी दुनिया को यह भी दिखा दिया कि वह कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में भारत को सेना देश में दो मैच जिता दिए हैं। इसके चलते हुए अब वह सेना देशों में सबसे ज्यादा मैच जिताने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
दिग्गज कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ा :-
इसके अलावा भारत को सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में शुभमन गिल ने पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। इसके चलते हुए अब गिल पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। क्यूंकि इससे पहले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने भी अपनी कप्तानी में भारत को इतने ही मैच जिताए थे।

लेकिन इन मैचों को जिताने के लिए उन्होंने शुभमन गिल से ज्यादा मैच लिए थे। इसके चलते हुए अब शुभमन से आगे केवल अजिंक्य रहाणे (2), महेंद्र सिंह धोनी (3), मंसूर अली खान पटौदी (3) और विराट कोहली (7) हैं। जबकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आंकड़ों के अनुसार इस फॉर्मैट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।