Shubman Gill: शुभमन गिल सहित गुजरात टाइटंस टीम के कई खिलाड़ी 450 करोड़ रुपये के घोटाले में फंस गए हैं। इस समय भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल काफी चर्चा में है। इस समय ऑस्ट्रेलिया में वह (Shubman Gill) सिडनी टेस्ट में खेल रहे है। अब एक खबर आ रही है कि वह (Shubman Gill) 450 करोड़ के घोटाले में फंस गए है।
तभी तो एक रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत गुजरात टाइटंस के कई और खिलाड़ी जिनमें साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा का नाम है, उनका नाम भी इस स्कैम में शामिल हैं। क्यूंकि 450 करोड़ रुपये का यह स्कैम गुजरात बेस्ड कंपनी BZ Group से जुड़ा है। इस मामले में अब गुजरात क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानी CID की तरफ से सभी क्रिकेटरों को समन भेजा गया है।
Shubman Gill ने कितने पैसे लगाए :-
गुजरात बेस्ड कंपनी BZ Group ने अपने सभी इन्वेस्टर्स को बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट देने का वादा किया था। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो सभी इन्वेस्टर्स ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। वहीं अब अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने भी इस पॉन्जी स्कीम में पैसा लगा रखा है।
इस सब को लेकर CID की टीम अब उन सभी भारतीय क्रिकेटरों से पूछताछ करेगी। अब एक रिपोर्ट के अनुसार जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार भारतीय क्रिकेटर गिल (Shubman Gill) ने इस कंपनी में 1.95 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं। इसके अलावा अन्य तीनों खिलाड़ियों ने छोटी रकम इन्वेस्ट की है। वहीं अभी गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया में है। तभी तो अब CID उनसे वापस लौटने पर सवाल कर सकती है।
स्कैम में अब तक हुई एक गिरफ्तारी :-
अब एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात की CID ने इस मामले में एक गिरफ्तारी की है। उन्होंने पिछले महीने BZ Group स्कैम से जुड़े भूपेंदर सिंह झाला को महसाना जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं भूपेंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अभी तक गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के भी इंटरेस्ट नहीं दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है शुभमन गिल :-
इस समय गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां पर चोट के चलते हुए वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उसके बाद उन्होंने (Shubman Gill) एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच को खेला था। तब उन्होंने पहली पारी में 31 रन जबकि दूसरे में 28 रन बनाए।
इसके अलावा वह ब्रिसबेन में खेले तीसरे टेस्ट में भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। तब इसके बाद उनको चौथे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं अब इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में वह खेल रहे है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।