टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को इंडिया और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें रन न आने की वजह से स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। हालांकि अब ड्रॉप होने के बाद उन्हें इस टीम में जगह दी गई है।
गिल का बाहर होना काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि वह टी20 में उपकप्तान थे और आखिरी मोमेंट में उनका पत्ता कट गया। तो चलिए जानते हैं कि उन्हें किस टीम में मौका दिया गया है।
शुभमन गिल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मिली टीम में जगह

शुभमन गिल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम में मौका दिया गया है। दरअसल बीसीसीआई ने यह नियम निकाला था कि जो भी खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं खेल रहा होगा, उसे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना पड़ेगा।
कुछ ऐसा ही गिल भी करते हुए नजर आएंगे। अब तक वह इसलिए नहीं खेल रहे थे, क्योंकि वह टीम इंडिया के साथ खेल रहे होते थे, लेकिन अब वह स्क्वाड में नहीं हैं, तो उन्हें भी खेलना पड़ेगा।
11 जनवरी से खेली जानी हैं वनडे सीरीज
शुभमन को विजय हजारे ट्रॉफी में चुना जरूर गया है, लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है, क्योंकि वह सिर्फ कुछ मुकाबलों के लिए ही अवेलेबल रहेंगे। उसके बाद वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
गिल बीते समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था और उसे काफी समय बीत चुका है। इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी हैं।
अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह को भी मिली जगह
पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अभिषेक शर्मा को भी जगह दी है। अभिषेक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में चुना गया है, लेकिन फिलहाल कोई मैच नहीं हो रहा है। वह रिदम में बने रहें, इसलिए भी उनका खेलना जरूरी है। अभिषेक को जो मौके मिले हैं, उनमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
यही नहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है। अर्शदीप भी टी20 टीम का हिस्सा हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में भी खेल रहे थे। वहां पर भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा था।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारण, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा।

