Steve Smith Creates History with Century in Galle Test: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा। स्मिथ ने 191 गेंदों पर यह शतक जड़ा और अपने बेहतरीन फॉर्म का नजारा पेश किया। इस शतक ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में लाकर भी खड़ा कर दिया।
स्टीव स्मिथ ने की जो रूट और राहुल द्रविड़ की बराबरी
स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी बन चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 36 टेस्ट शतकों के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी भी कर ली है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पाँचवें स्थान पर भी आ चुके हैं।
Steve Smith ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 197वां कैच लपका, जिसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले गैर-विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (196) का रिकॉर्ड तोड़ा।
एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ
स्मिथ गॉल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 239 गेंदों पर 120* रन बनाकर नाबाद रहे। एशिया महाद्वीप में अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1983 रन दर्ज हो चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने बतौर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग (1889) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
SL vs AUS: स्मिथ ने कैरी के साथ 200+ रनों की साझेदारी करके तोड़ा पोंटिंग का एक और रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एलेक्स कैरी के साथ 239* रनों की नाबाद साझेदारी की। कैरी 11वें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके साथ स्मिथ ने 200+ रनों की साझेदारी की है। इसी के साथ, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के साथ 200+ रनों की साझेदारी करने के मामले में रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पोंटिंग ने अपने करियर में 10 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ दोहरा शतकीय साझेदारी की थी।
गॉल की पिच पर किसी भी बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं था। गेंदबाजों को इस पिच पर काफी टर्न मिल रही थी, लेकिन अनुभवी स्मिथ ने अपनी क्लास दिखाते हुए स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन फुटवर्क दिखाया। उनकी इस पारी में शानदार डिफेंस और स्ट्रोकप्ले देखने को मिला।
स्मिथ की 120 रनों की शतकीय पारी के बीच दूसरे छोर से एलेक्स कैरी ने उनका बखूबी साथ दिया। कैरी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 156 गेंदों पर 139 रनों की तेज पारी खेली, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में आई। दोनों बल्लेबाजों की 331 गेंदों पर 239 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

स्मिथ ने पिछले पांच टेस्ट मैचों में अपना चौथा शतक लगाया है, जो यह दिखाता है कि वह एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। अब वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर के मजबूत स्तंभ बन चुके हैं। उनका यह फॉर्म आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल में उनकी टीम को काफी फायदा पहुंचा सकता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।