ICC RANKING: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना एक बार फिर दुनिया की नंबर-1 ODI बल्लेबाज़ बन गई हैं। हाल ही में जारी ICC की महिला ODI रैंकिंग में स्मृति ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। मंधाना की रेटिंग इस हफ्ते 811 अंकों पर बनी रही, जबकि वोल्वार्ड्ट की रेटिंग 814 से घटकर 806 हो गई। इसी वजह से स्मृति ने ODI बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नंबर-1 की जगह हासिल की। टॉप-10 में पहले दो स्थानों के अलावा बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
साउथ अफ्रीका की सुने लूस ने टॉप-10 में लगाई छलांग
ताज़ा ODI रैंकिंग में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका ने ईस्ट लंदन में खेले गए पहले ODI में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। 210 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीकी टीम ने केवल 37 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में सुने लूस और मियाने स्मिट ने अर्धशतक लगाए, जो टीम की जीत में काफी मददगार साबित हुए।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद सुने लूस को ODI बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ और वह संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं, इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट केवल 31 रन ही बना सकीं, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा और वह नंबर-1 स्थान से नीचे खिसक गईं।
Icc Ranking में इन वीमेंस प्लेयर्स को हुआ लाभ
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। सुने लूस ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 10 स्थान की छलांग लगाते हुए 33वां स्थान हासिल किया है। आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट एक पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, लॉरा डेलानी ने तीन स्थान की बढ़त के साथ संयुक्त रूप से 16वां स्थान हासिल किया है। गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भी ऑर्ला प्रेंडरगास्ट को फायदा हुआ है। उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

