South Africa Champions Beat West Indies Champions in Bowl-Out After Rain-Hit Thriller: World Championship of Legends 2025 का दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा, जहां वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच भिड़ंत बारिश के चलते सिर्फ 11 ओवर तक ही सीमित रह गई। DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका चैंपियंस को 81 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 80-6 का स्कोर ही बना सकी, जिससे यह मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद फैसला बॉल-आउट से हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने बाजी मार ली।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज चैंपियंस की शुरुआत बेहद धीमी रही। कप्तान क्रिस गेल केवल 2 रन बनाकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उनके बाद ड्वेन स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हुए।
लेंडल सिमंस और चैडविक वॉल्टन ने पारी को संभाला
लेंडल सिमंस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने चैडविक वॉल्टन के साथ मिलकर स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया। वॉल्टन ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और 11 ओवर में 79 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका के लिए आरोन फंगिसो ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। स्मट्स, विल्जोएन और ओलिवियर को भी 1-1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की पारी में एरवी और डुमिनी चमके
81 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका चैंपियंस की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी 5 रन बनाकर कॉटरेल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान एबी डी विलियर्स भी महज 3 रन बनाकर सुलेमान बेन की गेंद पर आउट हो गए।
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 15 रन बनाए, लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। हालांकि, सरेल एरवी ने 18 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली और जेपी डुमिनी ने 12 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरने से साउथ अफ्रीका की टीम 11 ओवरों में 6 विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी और मुकाबला बराबरी पर जाकर रूका।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में दिखाई धार
वेस्टइंडीज चैंपियंस की ओर से शेल्डन कॉटरेल और फिडेल एडवर्ड्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कॉटरेल ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं एडवर्ड्स ने 2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। सुलेमान बेन ने भी 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया।
बॉल-आउट में बाजी मार गया साउथ अफ्रीका
स्कोर बराबर होने के बाद मुकाबले के नतीजे का फैसला बॉल-आउट से हुआ। इस दौरान, साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 5 में से 2 गेंदें सीधे स्टंप्स पर मारीं। शुरुआती 3 गेंदों में वह एक भी बॉल स्टंप पर हिट नहीं करा सके थे, लेकिन जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ने अंतिम दो गेंदें स्टंप पर हिट करा दी। अब वेस्टइंडीज चैंपियंस को यह मुकाबला जीतने के लिए तीन गेंदें स्टंप पर मारनी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। उनकी ओर से चार गेंदें फेंकी गईं, लेकिन एक भी बार स्टंप्स पर निशाना नहीं लगा। इसी के साथ साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।