आईपीएल (IPL) 2024 के 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 30वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। आज के मैच के दो अंक इन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। बता दें ये मैच बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy) में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि 07:30 बजे मुकाबला शुरु हो जाएगा।
क्या SRH कर पाएगी 8 साल का सूखा खत्म
बता दें कि एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 7 मकुाबले हुए हैं। इस दौरान बेंगलुरु की टीम ने 5 जबकि हैदराबाद ने सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस क्रिकेट मैदान पर आखिरी बार साल 2016 शिकस्त दी थी। इन सब के बाद यदि हैदराबाद की टीम को बेंगलुरु को हराना है तो उसे 8 साल इंतजार को खत्म करके आज के मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
IPL 2024 में SRH का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा, उमरान मलिक।
IPL 2024 में RCB का स्क्वॉड
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
ये भी पढ़ें: हार्दिक एक्टिंग कर रहा था- MI के कप्तान पर केविन पीटरसन के कसा ये तंज
2 Comments
Pingback: There will be a big change in the opening ceremony of Paris Olympics 2024, the President of France gave a big statement
Pingback: KKR vs RR, IPL 2024: Will bowlers or batsmen play on the Kolkata pitch in IPL today? Know the pitch report and weather conditions?