SL vs BAN: श्रीलंका की टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम को 99 रनों से हरा दिया है। इन दोनों के बीच यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
इसके चलते हुए श्रीलंका की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट पर 287 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 186 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी :-
बांग्लादेश की टीम के लिए इस मैच में तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 78 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अपनी टीम के लिए परवेज हुसैन इमोन 28 रन, मेहदी हसन मिराज 28 रन और जैकर अली ने 27 रन बनाए।

इनके अलावा बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल पाया और पूरी बांग्लादेश की टीम 186 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं इस मैच में श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और दुष्मंथा चमीरा ने 3-3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा दुनिथ वेल्लालागे और वानिंदु हसरंगा को 2-2 सफलता मिली।
ऐसी थी श्रीलंका की बल्लेबाजी :-

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 13 रन के स्कोर पर निशान मधुश्का के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद फिर नंबर-3 पर कुसल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए। तब कुसल मेंडिस ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने कामेंदु मेंडिस और चरित असलंका के साथ मिलकर भी शानदार साझेदारी की।

इसके चलते हुए श्रीलंका की टीम एक अच्छा और मैच जीतने लायक स्कोर बनाने में सफल रही थी। इसके अलावा बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 144 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। जबकि श्रीलंका की टीम के लिए चरित असलंका ने 58 और पथुम निसंका ने 35 रनों का योगदान दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।