Saturday, July 12

Sri Lanka vs India: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। अब आज अंतिम मुकाबले में भी जीतकर भारतीय टीम का लक्ष्य होगा 3-0 से सीरीज पर कब्ज़ा करने का। सीरीज का यह आखिरी मुकाबला भी पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Sri Lanka vs India आखिरी मैच जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया :-

image source : X

Sri Lanka vs India इस टी 20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की टीम 30 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम में होगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारतीय टीम जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। श्रीलंका की टीम ने भी कई बार शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी टीम को अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों से लगातार बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। यह आखिरी मुकाबला भी 07:00 बजे से शुरू होगा।

Sri Lanka vs India तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट :-

Sri Lanka vs India भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच इस टी 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी 20 मुकाबला खेला जाने वाला है। यह आखिरी मुकाबला भी पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाना है। अभी तक खेले गए पहले दो मुकाबलों में यहां की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाली नजर आ रही है।

image source : X

Sri Lanka vs India अगर पिछले दो मैचों के आंकड़ों को देख लें तो काफी हद तक पता चल ही जाएगा। यहां पर खेले गए पहले टी20 में भारत ने 214 रनों का लक्ष्य रखा और जवाब में हारने के बावजूद श्रीलंका 170 रन तक पहुंच गई थी। वहीं दूसरे टी20 में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य रखा था।

image source : X

Sri Lanka vs India इस मुकाबले में वो तो बारिश आ गई थी वर्ना भारतीय बल्लेबाज भी रनों की बारिश जरूर करते। इन दोनों मैचों में सिर्फ एक ही पारी में श्रीलंका की टीम ऑलआउट हुई थी। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स का भी दबदबा देखने को मिला है। क्यूंकि पिछले मुकाबले में भारत की जीत के हीरो स्पिनर रवि बिश्नोई ही बने थे।

image source : X

Sri Lanka vs India अभी तक यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। लेकिन बारिश की वजह से आउटफील्ड धीमी हो सकती है। तभी तो यहां पर अब नई गेंद को हिट करना आसान होगा। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी तो बल्लेबाजी करने के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती जाएगी।

Sri Lanka vs India श्रीलंका बनाम भारत के मैच में कैसा रहेगा मौसम :-

image source : X

Sri Lanka vs India आज के आखिरी मुकाबले में पल्लेकेले में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्की बारिश हो सकती है। जो वहां पर मौजूद दर्शकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। आज यहां पर तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आज यहां पर हवा की गति 6-7 किमी/घंटा और औसत ह्यूमिडिटी का स्तर लगभग 85 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

Sri Lanka vs India दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है :-

भारत :- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह/सुंदर/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका :- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णआ, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

Sri Lanka vs India भारत और श्रीलंका की टीमें :-

भारतीय क्रिकेट टीम :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे और अक्षर पटेल।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम :- चरिथ असलांका (कप्तान), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो और पथुम निसांका।

ये भी पढ़ें: भारत-अर्जेंटीना हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ, कप्तान हरमनप्रीत ने अंतिम समय में अपनी टीम को हार से बचाया

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version