सुनील नरेन ने ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ टॉम एबेल को आउट कर अपना 600वां T20 विकेट पूरा किया।
T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होंने अपनी कुशलता और निरंतरता से इस धारणा को चुनौती दी है। छोटे फॉर्मेट में विकेट निकालना आसान नहीं होता क्योंकि रनगति हमेशा तेज रहती है और गेंदबाजों को हर ओवर नई चुनौती मिलती है। इसके बावजूद कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने वर्षों तक अपनी लय बनाए रखकर इस फॉर्मेट में बड़ा प्रभाव छोड़ा है।
इन्हीं में अब सुनील नरेन भी एक ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच चुके हैं। ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ टॉम एबेल को आउट कर अपना 600वां T20 विकेट पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ वह T20 क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं और इस रिकॉर्ड ने उन्हें इस फॉर्मेट के सबसे बड़े दिग्गजों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।
टॉप गेंदबाज जिन्होंने T20 क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए
1. राशिद खान – 681 विकेट
राशिद खान T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2015 से 2025 के बीच खेले गए 499 मैचों में उन्होंने 495 बार गेंदबाजी करते हुए 11392 गेंदें फेंकीं और 12493 रन देकर 681 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी की घातकता का अंदाज़ा उनकी 6/17 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 18.34 की औसत, 6.57 की किफायती इकोनॉमी और 16.7 के स्ट्राइक रेट से लगाया जा सकता है। वह 18 बार चार विकेट और 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
राशिद ने दुनियाभर की अनेक टीमों के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड कायम किया है। इनमें एडिलेड स्ट्राइकर्स, अफगानिस्तान, बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, कोमिला विक्टोरियंस, डरबन हीट, गुजरात टाइटंस, गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, काबुल ज़वानन, लाहौर कलंदर्स, एमआई केपटाउन, एमआई न्यूयॉर्क, ओवल इनविन्सिबल्स (पुरुष), स्पीनघर टाइगर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, ससेक्स और ट्रेंट रॉकेट्स (पुरुष) शामिल हैं। अलग-अलग परिस्थितियों में इतने शानदार प्रदर्शन ने उन्हें T20 का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बना दिया है।
2. ड्वेन ब्रावो – 631 विकेट
ड्वेन ब्रावो ने 2006 से 2024 तक खेले गए अपने लंबे T20 करियर में 582 मैच खेले और 546 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 11183 गेंदें डालीं। इस दौरान उन्होंने 15402 रन देकर 631 विकेट हासिल किए। उनकी 5/23 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 24.40 की औसत, 8.26 की इकोनॉमी और 17.7 का स्ट्राइक रेट बताता है कि वह डेथ ओवरों के सबसे चतुर गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 11 बार चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
ब्रावो ने अनेक टीमों के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड खड़ा किया है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, चिटगॉन्ग किंग्स, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, डॉल्फ़िन्स, एसेक्स, फॉर्च्यून बरिशाल, गुजरात लायंस, केंट, लाहौर कलंदर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, एमआई एमिरेट्स, मिडलसेक्स, मुंबई इंडियंस, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (पुरुष), पार्ल रॉक्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, रंगपुर राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सरे, सिडनी सिक्सर्स, टेक्सास सुपर किंग्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील, विक्टोरिया, वेस्ट इंडियंस, वेस्ट इंडीज और वॉर्सेस्टरशायर जैसी टीमें शामिल हैं।
3. सुनील नरेन – 600 विकेट
सुनील नरेन ने 2011 से 2025 के बीच खेले गए 568 मैचों में 558 इनिंग्स में गेंदबाजी की और 12899 गेंदें फेंककर 13255 रन देते हुए अपने 600 विकेट पूरे किए। उनकी गेंदबाजी हमेशा से रहस्यमयी मानी गई है क्योंकि वह ऑफ स्पिन, कैरम बॉल और तेज गति वाले बदलाव से बल्लेबाजों को भ्रमित कर देते हैं। उनकी 5/19 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 22.09 का औसत, 6.16 की शानदार इकोनॉमी और 21.4 का स्ट्राइक रेट बताता है कि वह कितने लंबे समय तक T20 क्रिकेट में प्रभावी बने रहे। नरेन 12 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट का कारनामा कर चुके हैं।
नरेन ने जिन टीमों के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है उनमें अबू धाबी नाइट राइडर्स, केप कोब्रास, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लाहौर कलंदर्स, लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, ओवल इनविन्सिबल्स (पुरुष), सरे, सिडनी सिक्सर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और वेस्ट इंडीज शामिल हैं। नरेन की निरंतरता और विश्वभर की लीगों में प्रभाव छोड़ने की क्षमता उन्हें T20 के इतिहास के सबसे बड़े स्पिनरों में शामिल करती है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

