Monday, July 7

T20 WC SA Vs Ban: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टूर्नामेंट का 21वें मैच में आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच रात 8 बजे नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर पहले भी कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज के इस आर्टिकल में  साउथ अफ्रीका और बंग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से पहले क्या रहेगी पिच रिपोर्ट्स,हेड टू हेड आकड़ें और फैंटसी टीम के बारे में जानकारियां देखने को मिलेंगी।

                                         T20 WC SA Vs Ban: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला आज

T20 WC SA Vs Ban: पिच रिपोर्ट्स 

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज का मुकाबला नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच पर खेला जाना है। यहाँ की पिच वैसे भी काफी चर्चा में है क्यूंकि यहाँ पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल है और यहाँ पर अबी तक हुए मुकाबले में यह देखा गया है कि यहाँ पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। इस पिच पर असीमित उछाल और धीमी पिच होने की वजह से खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करना अभी तक के मुकाबले में आसान नही रहा है और बल्लेबाजों को चोट का भी सामना करना पड़ा है। इस पिच पर औसत स्कोर लगभग 103 रहा है। रविवार को खेले गये मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने केवल 119 रन बनाकर ढेर हो गई और जब पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने आई तो पाकिस्तान की शुरुआत तो बहुत अच्छी रही लेकिन भारत के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक कोई भी बल्लेबाज टिक नही पाया और पाकिस्तान ये मुकाबला 6 रनों से हार गयी।

T20 WC SA Vs Ban: बांग्लादेश और अफ्रीका में कौन है बेहतर 

                             T20 WC SA Vs Ban: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला

बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ठीक नही रही है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम को 2 मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ बात करें साउथ अफ्रीका की तो उन्होंने 2 मुकाबलें खेले है और दोनों में ही उसे जीत मिली है।अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने बांग्लादेश के सामने एक कड़ी चुनौती होगी। साउथ अफ्रीका के लिए बांग्लादेश को कमजोर आंकना बेवकूफी होगी क्यूंकि इस टीम के पास किसी भी वक्त मैच पलटने का दमखम रखती है।

T20 WC SA Vs Ban: हेड टू हेड आकड़ें 

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम टी-20फोर्मेट में कुल 8 बार आमने-सामने रही हैं और टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 3 बार आपस में भिड़ी है। सभी जगह पर बाजी साउथ अफ्रीका टीम ने ही मारी है और बांग्लादेश टीम को अभी अफ्रीका के खिलाफ जीत का स्वाद चखना बाकी है। आज का मुकाबला जीतकर बांग्लादेश जीत का स्वाद चखना चाहेगी और इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना चाहेगी।

T20 WC SA Vs Ban: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

साउथ अफ्रीका : एडेन मारक्रम (कप्तान), डी-कॉक(विकेटकीपर),रीजा हेंड्रिक्स,हेनरिक क्लासेन,डेविड मिलर,ट्रिस्टन स्टब्स,मार्को जेन्सन,केशव महराज, कगिसो रबाड़ा,नर्खिया ,बार्ट मैंन 

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दस(विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शकीब अल हसन, महमदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान,तंजीम हसन 

T20 WC SA Vs Ban: फैंटसी टीम 

कप्तान : ,ट्रिस्टन स्टब्स

उपकप्तान : ,हेनरिक क्लासेन

विकेटकीपर: लिटनदास 

आलराउंडर: सौम्य सरकार, ,केशव महराज,मार्को जेन्सन

बल्लेबाज:एडेन मारक्रम,नजमुल हुसैन शांतो,डेविड मिलर,

गेंदबाज:कगिसो रबाड़ा,मुस्तफिजुर रहमान 

यह भी पढ़े :-T20 World Cup: IPL में हीरो World Cup में जीरों, जानें कौन हैं ये भारतीय सितारें

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version