Sunday, July 6

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से  होने जा रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार था। टी-20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।    

बड़े मंच पर होंगे पहली बार आमने – सामने 

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार था। टी-20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। क्रिकेट प्रसंसको को इस बार कई नई टीमें देखने को मिलेंगी जो पहली बार टी-20 विश्व कप खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए (USA) और कनाडा के बीच खेला जाएगा। बतादें कि ये दोनों टीमें ग्रुप – A में हैं, टी-20 इतिहास का ये पहला मौका होगा जब USA की धरती पर कोई मुकाबला खेला जाएगा।   

कनाडा टीम 

 कनाडा की टीम को इतने बड़े टूर्नामेंट खेलने का ज्यादा अनुभव नही है और टी-20 विश्व कप में पहली बार प्रतिभाग कर रही है। हालाँकि, इस टीम के पास कई ऐसे अनुभवी प्लेयर्स है जो सामने वाले टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। 

 संभावित प्लेइंग 11 

 साद बिन जफर (कप्तान), नवनी धालीवाल, निखिल दत्ता, आरोन जानसन, हर्ष ठाकेर, निकोलस किरटन, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, ऋषभ जोशी  

इन खिलाड़ियों पर होंगी खास नजर 

ओपनर बल्लेबाज निखिल दत्ता और नवनी धालीवाल , कैप्टन साद बिन जफ़र , परगट सिंह      

यूएसए टीम (USA Team)

मौजूदा वक्त में USA की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। अभी हाल ही में बांग्लादेश जैसी टीम को हराकर आ रही है। इस टीम का मंनोबल काफी बढ़ा हुआ है और टीम चाहेगी कि कनाडा के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करें।

संभावित प्लेइंग 11

स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, मोनांक पटेल (कैप्टन / विकेटकीपर) अली खान, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर

इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर 

मोनांक पटेल, कोरी एंडरसन, अली खान और सौरभ जैसे खिलाड़ियों पर खास नजर होगी क्यूंकि ये खिलाड़ी किसी भी समय मैच पलटने का दम रखते हैं। कनाडा को अगर मैच जीतना हैं तो इन खिलाड़ियों के खिलाफ सटीक रणनीति बनानी होगी। 

हेड टू हेड में आगे है USA 

 कनाडा के खिलाफ युएसए (USA) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्यूंकि टी-20 मैच में अभी तक दोनों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गये हैं। जिनमे से USA ने 5 मुकाबले अपने नाम कियें हैं वही कनाडा को सिर्फ दो मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैच की बात करें तो 4 मैच USA ने जीता है और एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा है। ऐसे में कनाडा के खिलाफ USA का पलड़ा भरी रहने वाला है। 

यह भी पढ़े :- WI vs AUS T20 2024 WC Warm Up Match :- टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया की टीम को 35 रन से हराया

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version