Sunday, July 6

पेरिस ओलंपिक से पहले खुद को और बेहतर बनाने के लिए टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैम्पियन जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा चार देशों की ट्रेनिंग करेंगे । खेल मंत्रालय ने नीरज के कोच क्लास बार्टोनित्ज और फिजियो ईशान मारवाह के साथ उनकी 60 दिनों की ट्रेनिंग के लिए यूरोप प्रपोजल की अनुमति दे दी है । नीरज चोपड़ा के साथ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, लॉन्ग जंपर शैली सिंह और भारतीय शूटर विदेश में ओलंपिक की तैयारी करेंगे। इन सभी खिलाड़ियों के पास शानदार मौका है अपने खेल में सुधार करने की और पेरिस ओलंपिक से पहले अपने खोये हुए फॉर्म को वापस कर पेरिस ओलंपिक में भारत को उस स्थान तक पहुँचाने की जहाँ भारत जाने की सपने देखता आया है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि नीरज चोपड़ा कहाँ -कहाँ ट्रेनिंग करेंगे और उनसे जुड़ी हुई कुछ रोचक जानकारी भी रखने का  प्रयास करेंगे ।

मांसपेशियों की समस्या से जूझ रहें हैं नीरज 

पेरिस ओलंपिक शुरू होने में लगभग दो महीने से भी कम समय बचा हुआ है । ऐसे में कुछ सोशल मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  खबर आ रही है कि नीरज चोपड़ा मांसपेशियों की समस्या से जूझ रहे हैं । उन्होंने अभी कुछ दिन पहले इंस्ट्राग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि “ थ्रोइंग सेशन में हिस्सा लेने के बाद मैंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नही लेने का निर्णय लिया है । मुझे ऐसी समस्या पहले भी रही है , ऐसी स्थिति में अगर मै खुद को खेलने के लिए पुश करता हूँ तो ये चोट में बदल सकती है । मै साफ कह दे रहा हूँ कि मै चोटिल नही हूँ, लेकिन ओलंपिक से पहले मै किसी भी प्रकार का खतरा नही लेना चाहता हूँ “। मै अपने आप में सुधार लाने के लिए विदेश में ट्रेनिंग लेने के जा रहा हूँ और वहां पर खुद को और बेहतर करने का प्रयास करूँगा । 

  ट्रेनिंग शेड्यूल 

देश  कहाँ  कितने दिन  कब से कब तक 
फिनलैंड  कुओर्टेन  20  29 मई से 18 जून 
जर्मनी  सारब्रूकेन  20  29 जून से 7 जुलाई 
तुर्की  ग्लोरिया  20  8 जुलाई से 28 जुलाई

 

नीरज चोपड़ा  की अचीवमेंट 

स्पर्धा   अचीवमेंट  स्थान 
ओलंपिक गेम्स  गोल्ड मेडल  टोक्यो 2020 
वर्ल्ड चैम्पियनशिप  गोल्ड मेडल  टोक्यो 2020 
वर्ल्ड चैम्पियनशिप  सिल्वर  यूजीन 2022   
डायमंड लीग  गोल्ड , सिल्वर  2023 , 2022  
एशियन गेम्स  गोल्ड  हांगझोऊ 2022   
एशियन गेम्स  गोल्ड  जकार्ता 2018  
कामनवेल्थ  गोल्ड  गोल्ड कास्ट 

 

टॉप्स योजना के तहत मंत्रालय उठाएगी खिलाड़ियों का खर्चा  

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ियों को मंत्रालय की ओर से तैयारी में सहायता की जाती है | इसमे मिलने वाले वित्तीय सहायता में हवाई किराया, रहना खाना चिकित्सा बीमा स्थानीय परिवहन व्यय के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के मानदंडो के अनुसार जेब से मिलने वाला भत्ता भी शामिल होगा |

यह भी पढ़े :- Federation Cup 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: WI vs PNG, T20 world cup 2024: T20 World Cup starts with West Indies' victory, beats Papua New Guinea by 5 wickets

Leave A Reply

Exit mobile version