Sri Lanka Cricket team, T20 World Cup 2024: इस बार टी 20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जा रहा है। आइये एक बार नजर डालते है इस विश्व कप के ग्रुप डी पर तो अभी से ही इस ग्रुप में अगर – मगर की स्थिति बनने लग गई है। T20 World Cup 2024 में ग्रुप डी के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 22 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस हार के बाद अब श्रीलंका का नेट रन रेट -1.048 पर पहुंच गया है। अब हम आपको बता देना चाहते है कि 2022 के टी 20 विश्व कप में भी श्रीलंका की टीम सुपर 12 स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
वहीं अब 2024 के टी 20 विश्व कप के पहले मैच में हारते ही उनपर बाहर होने का खतरा मंडराने लग गया है। अगर श्रीलंका की टीम अपना अगला मुकाबला जो बंगलादेश के साथ है उसको भी हार जाती है तो उनका इस विश्व कप से लगभग बाहर होना तय हो जाएगा।
T20 World Cup 2024 श्रीलंका पर बाहर होने का मंडराया खतरा :-
श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला 7 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस मैच को श्रीलंका हार जाती है तो इस टीम पर इस विश्व कप से बाहर होने का खतरा ज्यादा ही मंडराने लगेगा। फिर इसके बाद श्रीलंका केवल अपने आने वाले दो मुकाबलों में नेपाल और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल करके केवल 4 अंक ही हासिल कर पाएगी।
वहीं अगर श्रीलंका से जीत के बाद बांग्लादेश की टीम को सुनिश्चित करना होगा की वह नेपाल और नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने मैच को ना हार जाए। इस तरह से बांग्लादेश की टीम अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को नहीं भी जीत पाती है तो उनके टोटल 6 अंक हो जाएंगे। जिसके चलते हुए बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट के सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
T20 World Cup 2024 ग्रुप में टॉप-2 टीम ही अगले स्टेज में जाएंगी :-
इस बार T20 World Cup 2024 में टोटल 20 टीमें हिस्सा ले रही है। इन 20 टीमों को टोटल 4 ग्रूपों में बांटा गया है। हर ग्रुप की प्रत्येक टीम को ग्रुप स्टेज पर सभी टीमों को एक – दूसरे से मुकाबला खेलना होगा। जब ये सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ मैच खेल लेंगी तो हर ग्रुप में जो टीमें टॉप 2 रहेंगी , वो सीधे सुपर 8 स्टेज के लिए क़्वालीफाई कर जाएगी।
T20 World Cup 2024अब अगर हम ग्रुप डी की बात करते है तो इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा फॉर्म के चलते हुए अगले स्टेज में जरूर पहुंच सकती है। वहीं अब इस ग्रुप से अगले स्टेज के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। अब नजर रहने वाली है बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले पर। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेगी उसका आगे का सफर और आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2024 के सेमीफाइनल में कोको गॉफ को हराकर फाइनल में पहुंची इगा स्वियातेक