SA vs BAN, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में सोमवार रात को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 113 रन के टी 20 विश्व कप के सबसे छोटे स्कोर को भी डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में ही खेला गया था। इस तरह से इस मुकाबले को जीत कर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी थी। इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। बांग्लादेश के गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम भी केवल 113 रनों के छोटे से स्कोर पर ही सिमट गई।

लेकिन बांग्लादेश इस छोटे से लक्ष्य को भी हांसिल नहीं कर सकी। और इस मुकाबले को अफ्रीका की टीम से 4 रनों से हार बैठी। इस मुकाबले में बंगलादेश को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रनों की जरुरत थी और लास्ट गेंद पर उनको 6 रनों की जरुरत थी। इस लास्ट ओवर को अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज केशव महाराज डालने के लिए आए। केशव महाराज की फुल टॉस गेंद को अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज तस्कीन अहमद छक्का मार देते तो बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत जाती लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अफ्रीका से इस मैच को 4 रनों से हार गई।
इस मुकाबले में अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली ,इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश के गेंदबाजों की मेहनत हुई बेकार :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज तंजीम हसन साकिब रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन देकर 3 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि इस मुकाबले में तास्किन अहमद ने भी 19 रन देकर दो अफ्रीकी बल्लेबजों को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन ही लुटाए लेकिन कोई भी सफलता हांसिल नहीं कर पाए।
T20 WORLD CUP 2024 वहीं इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके इस फैसले को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब और तस्किन अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की। तभी तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के पांच ओवर में ही 23 रन पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया।

T20 WORLD CUP 2024 दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में रीजा हैंड्रिक्स शून्य पर , क्विंटन डिकॉक ने 18 रन बनाए। इस मुकाबले में कप्तान एडन मार्करम ने केवल 4 रन ही बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स भी इस मुकाबले में अपना खता तक नहीं खोल पाए। तभी इस मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। जिसके चलते हुए अफ्रीका की टीम इस मैच में 113 रन के स्कोर तक पहुँच सकी।
इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद का सामना करते हुए दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रनों की महत्वपूर्ण रनों की पारी खेली। इसके अलावा बाएं हाट के बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी 38 गेंद पर एक छक्का और एक चौका की मदद से 29 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: फ्री फायर में रिडीम कोड्स पाने का सबसे आसान तरीका, जानें कैसे करें क्लेम