IND vs USA, IND vs USA, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में भारत और अमेरिका के बीच बुधवार को मुकाबला खेला गया। इस विश्व कप मैच में अमेरिका पहली ऐसी टीम बन गई है जिसपर स्टॉप क्लॉक रूल के तहत पेनल्टी लगी है। इस बार टी 20 के मुकाबलों को तेजी से ख़त्म करने के लिए एक स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया गया है। बुधवार को हुए मैच में अमेरिका पहली टीम बनी है जिस पर इस नियम के तहत पेनल्टी लगाई गई है।

किसी भी मैच में यह पेनल्टी तब लगती है जब फील्डिंग करने वाली टीम लगातार तीन बार एक मिनट के अंदर ही अगला ओवर शुरु नहीं करती है। तब इस पेनल्टी के तहत बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन मिल जाते है। इस मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम को 5 रन मिले थे।
T20 WORLD CUP 2024 ऐसे लगी अमेरिका पर 5 रन की पेनल्टी :-
T20 WORLD CUP 2024 कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अमेरिका और भारत के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। जब इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 35 रनों की जरुरत थी और पिच भी बल्लेबाजी करने के लिए काफी मुश्किल थी। इस बीच ही अमेरिका की टीम से एक बहुत बड़ी गलती हो गई।

इस मुकाबले में अमेरिका ने 3 बार अपना अगला ओवर शुरू करने में 1 मिनट या उससे ज्यादा का समय लिया था। जिसके चलते हुए अमेरिका की टीम पर यह पेनल्टी लगाई गई और भारतीय टीम को 5 रन मिल गए। इससे भारतीय टीम को अब 35 रन की जगह केवल 30 रन ही बनाने पड़े। अब इस मुकाबले में भारतीय टीम को 30 गेंद पर केवल 30 ही रन बनाने थे। तब भारत ने 10 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया और सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
T20 WORLD CUP 2024 क्या कहता है स्टॉप क्लॉक नियम :-
T20 WORLD CUP 2024 वनडे और टी 20 मैचों में ओवर रेट को अच्छा करने के लिए आईसीसी ने 1 जून से इस स्टॉप क्लॉक नियम को स्थायी रूप से लागू कर दिया है। इस नियम के तहत, “अगर गेंदबाजी करने वाली टीम 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू नहीं कर पाती है, लेकिन जब तीसरी बार टीम ऐसा करती है तो उनपर 5 रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी।” तभी तो इस नए नियम के ट्रायल के काफी अच्छे नतीजे आए है।
T20 WORLD CUP 2024 सुपर-8 के लिए अमेरिका कैसे करेगा क्वालीफाई :-
T20 WORLD CUP 2024 में बुधवार को हुए मुकाबले में भारत ने अमेरिका को हरा दिया। इस हार के चलते हुए अब अमेरिका की सुपर 8 की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है। इसके लिए अब अपने आखिरी मुकाबले में अमेरिका की टीम को या तो आयरलैंड को इस मैच में हराना होगा या उनके खिलाफ एक अंक हासिल करना होगा।

अगर अमेरिका की टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो अंत में फिर वह नेट रन रेट पर आकर फंस सकती है। वहीं अगर पाकिस्तान अपने अगले मैच को आयरलैंड के खिलाफ जीत जाती है और अमेरिका की टीम अपने अगले मैच को आयरलैंड के खिलाफ हार जाती है तो फिर दोनों ही टीमों की नेट रन रेट पर बात फंस जाएगी। जिस भी टीम का नेट रन रेट अच्छा होगा वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़ें: भारत ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, अमेरिका को 7 विकेट से हराया
1 Comment
Pingback: WI vs NZ, T20 WORLD CUP 2024: वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत के साथ हुई सुपर-8 में एंट्री, ग्रुप स्टेज से ही खत्म होगा न्