WI vs NZ, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 13 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही अब वेस्टइंडीज की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए केवल 30 रन के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद शेरफन रदरफोर्ड की सूझबूझ भरी पारी के चलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 149 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को बनाने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। जब न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर आई तो उसकी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 136 रन ही बना पाई। अब न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। तभी तो इस हार के साथ ही अब उनकी टीम पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
T20 WORLD CUP 2024 शेरफन रदरफोर्ड ने खेली तूफानी पारी :-
T20 WORLD CUP 2024 आज वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम था। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को अफगानिस्तान की टीम ने पहले मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया था। तभी तो आज के मुकाबले में पिछली हार को भुलाकर न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर उतरी थी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के एक के बाद एक विकेट गिरते ही चले गए।

तभी तो वेस्टइंडीज की टीम ने अपना 100 का आंकड़ा पार करते हुए अपने 8 विकेट खो दिए। तब पारी के 17 वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 103 रन तक पहुंच गया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शेरफन रदरफोर्ड ने आकर चौकों और छक्कों की बरसात शुरू कर दी। शेरफन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज की पारी के खत्म होने तक 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 68 रन बना लिए। शेरफन रदरफोर्ड ने केवल 39 गेंद खेलकर ही ये 68 रन बनाए। उनकी इसी आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम ने टोटल 149 रन बनाए।
T20 WORLD CUP 2024 वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने किया न्यूजीलैंड को धाराशायी :-
T20 WORLD CUP 2024 जब 150 रनों के इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम बनाने के लिए आई तो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद तो वेस्टइंडीज के गेंदबाज गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने न्यूजीलैंड की टीम को पावर प्ले के अंदर ही रुलाकर रख दिया।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अल्जारी जोसेफ ने अपनी स्पेल के 4 ओवर में केवल 19 रन देकर ही 4 महत्वपूर्ण कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं इस मुकाबले में ही गुडाकेश मोती ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 25 रन देकर 3 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। इसी के चलते हुए न्यूजीलैंड की पूरी पारी ही बिखर गई। लेकिन आखिर में स्टार आल राउंडर मिचेल सेंटनर ने 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
T20 WORLD CUP 2024 ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है न्यूजीलैंड :-
T20 WORLD CUP 2024 में न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप सी में है। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने इस ग्रुप से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं वेस्टइंडीज के हाथों मिली इस हार के चलते हुए अब न्यूजीलैंड की टीम पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन मैथेमेटिकली न्यूजीलैंड की टीम अभी भी सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

T20 WORLD CUP 2024 अगर हम न्यूजीलैंड की टीम की नेट रन रेट की बात करें और अफगानिस्तान की टीम के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो इससे तो साफ लग रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम इस टी 20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है। इस वक़्त अफगानिस्तान का नेट रन रेट +5.225 का है , जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट -2.425 है। अब आगे इस टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को अपने बाकि बचे दोनों मैचों को बड़े अंतर के साथ जीतना होगा और उनको उम्मीद भी करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम अपने मैचों को बड़े अंतर से हार जाए। अफगानिस्तान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए तो यही लगा रहा है की उनके साथ ऐसा हो ही नहीं सकता है।
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है स्टॉप क्लॉक रूल, जिसके चलते भारत को अमेरिका के खिलाफ मिले 5 पेनल्टी रन