SA vs AFG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के लिए यह विश्व कप अब तक किसी सपने से कम नहीं रहा है।
T20 WORLD CUP 2024 क्यूंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरी बार टी 20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने जा रही है। जबकि अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ही टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इसी बीच खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के मुकाबले में बारिश आने का अनुमान है। आइए जानते है कि 27 जून को त्रिनिदाद में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
T20 WORLD CUP 2024 पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए है रिजर्व डे :-
T20 WORLD CUP 2024 मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27 जून को त्रिनिदाद में बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दिन वहां पर 41 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान बताया गया है। इसी बीच अब यह माना जा रहा है कि मैच वाले दिन बारिश जरूर विलेन बनेगी। लेकिन इसी बीच किसी भी फैंस को चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है।
क्यूंकि टी 20 विश्व कप 2024 के इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर यदि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के मुकाबले में बारिश बाधा भी डालती है तो इसके अगले दिन भी मुकाबला खेला जा सजकता है। अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मैच में बारिश होती है तो कम से कम 5 ओवर का मुकाबला कराने की कोशिश की जाएगी। यदि दोनों ही दिन मैच में बारिश होती है तो मैच को रद्द करते ही फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। क्यूंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर थी जिसका उसको फायदा मिलेगा।
T20 WORLD CUP 2024 8 साल बाद भिड़ेंगे साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान :-
T20 WORLD CUP 2024 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें कुल दो बार आमने – सामने आई है। इन दोनों ही मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी थी। इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला साल 2016 के टी 20 विश्व कप में हुआ था।
उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 37 रनों से हरा दिया था। इसी बीच अब एक बार फिर से इन दोनों ही टीमों के बीच टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टक्कर होनी है। अब इस बार इन दोनों टीमों में से जो भी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले को जीतेगी वह पहली बार ही इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी। जो भी टीम इस बार फाइनल में जाएगी वो इतिहास रच देगी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की फैन हुई ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली, की हिटमैन की बल्लेबाजी की सराहना
1 Comment
Pingback: T20 WORLD CUP 2024: क्या बिना सेमीफाइनल खेले सीधे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? नया नियम आया सामने ! - Sports Digest - Hindi